30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : दो हजार पुलिस जवान तैनात, रथ यात्रा आज

surat news : पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल

less than 1 minute read
Google source verification
file

surat news : दो हजार पुलिस जवान तैनात, रथ यात्रा आज

सूरत. शहर के अलग-अलग इलाकों से गुरुवार को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्राओं के दौरान शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। चार पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के दिशा निर्देश में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
शहर पुलिस की विशेष शाखा के पी.एल. चौधरी ने बताया कि शहर से पांच रथयात्राएं निकलेंगी। रेलवे स्टेशन से निकलने वाली इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा के लिए रिंग रोड होते हुए जहांगीरपुरा मंदिर तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा महिधरपुरा, अमरोली, पांडेसरा और सचिन में निकलने वाली रथयात्राओं के लिए संबंधित थाना पुलिस की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड जवानों और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक ब्रिगेडकर्मियों को तैनात किया गया है। रथयात्रा की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम पुलिस ने रिहर्सल की। आलाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
—————-
सुरक्षा में लगाए
१२०० पुलिसकर्मी
३५० होमगार्ड
१५० टीआरबी जवान
१ कंपनी रिजर्व पुलिस
————-
शाम को सरदार ब्रिज पर बंद रहेगा ट्रैफिक
यातायात पुलिस के मुताबिक रथयात्रा के कारण गुरुवार को अडाजण और अठवा गेट को जोडऩे वाला सरदार ब्रिज यातायात के लिए बंद रहेगा। शाम पांच बजे से रथयात्रा गुजरने तक आम वाहन चालक ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्हें विकल्प के तौर पर मक्कई पुल या केबल ब्रिज का उपयोग करना होगा।

Story Loader