31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सूरत आएंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी गुजरात-महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों से औपचारिक मुलाकात के लिए चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सूरत आएंगे

SURAT NEWS: केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सूरत आएंगे

सूरत. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय कृषि व किसान राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार देर शाम सूरत आएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी गुजरात-महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों से औपचारिक मुलाकात के लिए चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में है। इस संबंध में समस्त राजस्थानी समाज के श्याम राठी ने बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय कृषि व किसान राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार देर शाम सूरत पहुंचेंगे। इस दौरान चौधरी के साथ पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव लादुराम विश्नोई, विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहेंगे। इसके बाद रविवार सुबह दस बजे परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में समाज की ओर से अभिनंदन व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

दर्शन यात्रा का आयोजन


सूरत. चंदनबाला महिला मंडल की ओर से दर्शन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल सदस्यों ने सूरत से रवाना होकर चिखली में सिद्धार्थ मुनि के दर्शन-प्रवचन का लाभ लिया और बाद बारडोली में साध्वी वीरकांता आदिठाणा-6 के दर्शन किए। कड़ोदरा के निकट अवध संग्रीला में आचार्य शिवमुनि, शिरीष मुनि आदिठाणा-6 के दर्शनलाभ लिए। इस दौरान मंडल की दिलखुश सिंघवी, मीना रांका, कैलाश संचेती, लक्ष्मी वडाला, विनीता ओडिया, सुनीता चोरडिय़ा, शोभना भलावत, तन्वी सूर्या, स्वीटी चंडालिया, अनु कोठारी आदि मौजूद थी।