30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT POLITICAL NEWS: चुनाव परिणाम आज : बजाएंगे ढोल, मनाएंगे खुशी

- सूरत में प्रवासी राजस्थानी समाज की रहेगी पैनी नजर, प्रचार सिलसिले में आए थे कई पार्टी प्रत्याशी व नेता :  

2 min read
Google source verification
SURAT POLITICAL STORY: पीले चावल बांटे और बोले पधारो आपणे देस’

SURAT POLITICAL STORY: पीले चावल बांटे और बोले पधारो आपणे देस’

सूरत. राजस्थान समेत चार राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को आएंगे। इन चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजरें लोकसभा चुनाव 2024 के सेमिफाइनल के तौर पर टिकी है, वहीं सूरत समेत बसे प्रवासी राजस्थानी समाज में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। प्रवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने पसंदीदा पार्टी व प्रत्याशियों की जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है।

गत 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बसे प्रवासी समाज के बीच भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी व नेता प्रचार सिलसिले में पहुंचे थे। बाद में चुनाव से ठीक पहले प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग बड़ी संख्या में बस, ट्रेन व कार से राजस्थान के मारवाड़, मेवाड़, शेखावाटी अंचल की विभिन्न विधानसभा में मतदान के लिए पहुंचे थे। अब इन सभी प्रवासी मतदाताओं को रविवार को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम का विशेष इंतजार है। उधर, सूरत से करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ता भी राजस्थान की अलग-अलग विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इन सभी कार्यकर्ताओं ने रविवार को जीत का जश्न मनाने की तैयारियां की है।

- दोपहर तक टीवी सैट व मोबाइल पर रहेंगे व्यस्त :

रविवार सुबह आठ बजे से राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के दौरान सूरत समेत दक्षिण गुजरात में ज्यादातर लोग टीवी सैट व मोबाइल में चुनाव परिणाम देखने में व्यस्त रहेंगे। दोपहर होते-होते चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होने लगेगी और इसके साथ ही शहर में भाजपा, कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी समेत अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक परवत पाटिया, गोडादरा, कुंभारिया, उधना, पुणागांव, टीकमनगर, भटार, सिटीलाइट, अलथान, वेसू आदि क्षेत्र में आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर जीत का जश्न का मनाएंगे।

- इन सीट व प्रत्याशियों की जीत-हार पर रहेगी नजरें :

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सूरत व दक्षिण गुजरात में आने वाले प्रत्याशियों के परिणाम पर रविवार को प्रवासियों की विशेष नजरें टिकी रहेगी। इनमें बायतू सीट के बालाराम मूंड, बाड़मेर सीट के मेवाराम जैन, सिरोही के संयम लोढ़ा व ओटाराम देवासी, लक्क्ष्मणगढ़ सीट के सुभाष महरिया, धोद सीट के गोवर्धन वर्मा, परबतसर सीट से मानसिंह किनसरिया, पोकरण सीट से महंत प्रतापपुरी, रानीवाड़ा सीट से नारायणसिंह देवल, सांचोर सीट से देवजी पटेल, गोगुंदा सीट से प्रताप गमेती, कुंभलगढ़ सीट से सुरेंद्रसिंह राठौड़, सोजत सीट से शोभा चौहान, नोखा सीट से कन्हैयालाल झंवर आदि प्रत्याशी शामिल रहेंगे।

Story Loader