सूरत. होली के उपलक्ष में टीकमनगर मित्र मंडल की ओर से मंगलवार सुबह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी की शुरुआत राधाकृष्ण की आरती के साथ बॉम्बे मार्केट प्रांगण से की गई। मंडल के जगदीश कोठारी ने बताया कि इस मौके पर आमंत्रित मेहमानों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा बाजे-गाजे व डीजे के साथ रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल रहे। यात्रा ईश्वरकृपा सोसायटी स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची और वहां पर भगवान की आरती उतारी गई। इस दौरान आसमान में रंगबिरंगी गुलाल उड़ती रही। यात्रा का समापन कष्टभंजन हनुमान मंदिर जाकर हुआ।
सूरत माहेश्वरी जिला सभा के अन्तर्गत महादेव संभाग की तीन मॉडलटाऊन-डुम्भाल माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा, उधना-गोडादरा-माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा व परवत-बारडोली माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा ने संयुक्त रूप से प्रभातफेरी का आयोजन किया। प्रभातफेरी परवत पाटिया क्षेत्र में घूमी। इस दौरान हजारों लोग इसमें शामिल रहे।
शहर के उधना क्षेत्र में श्रीरामायण प्रचार मंडल की ओर से बुधवार को नौवीं प्रभातफेरी व फागोत्सव का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी की शुरुआत आशानगर से बाजे-गाजे के साथ की गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल रहे। इस दौरान राधा-कृष्ण बने कलाकारों की झांकी व उनके नृत्य ने प्रभातफेरी में शामिल सभी लोगों का मन मोह लिया।
मारवाड़ी सेवा संगठन की ओर से धूलेटी के मौके पर बुधवार सुबह अलथान क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत सेंटोसा हाईट्स से बाजे-गाजे, राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ की गई।