
सूरत. सूरत रेलवे स्टेशन पर दो नए एस्कलेटर लगाने का कार्य पूरा हो गया है। मंगलवार को मुम्बई से विशेषज्ञों की टीम ट्रायल रन के लिए आ रही है। इन एस्कलेटर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो, तीन तथा चार पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक फरवरी के दूसरे सप्ताह में यात्रियों को यह सौगात दे सकते हैं।
सूरत स्टेशन पर दो एस्कलेटर पहले से कार्यरत हैं। एक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उधना की ओर, जबकि दूसरा प्लेटफॉर्म संख्या चार पर मध्य के फुट ओवरब्रिज पर लगाया गया है। मुम्बई रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मध्य फुट ओवरब्रिज तथा एंट्री-एक्जिट प्वॉइंट को जोड़ते हुए दो एस्कलेटर लगाने का काम दिसम्बर में शुरू किया था। अधिकारियों के अनुसार मुम्बई रेल मंडल से मशीनरी इंस्टॉल इंचार्ज के इंस्पेक्टर और एस्कलेटर लगाने वाली कंपनी के तकनीकी विभाग के कर्मचारी मंगलवार को सूरत आ रहे हैं। यह टीम नए एस्कलेटर का ट्रायल करेगी। इस सप्ताह के अंत तक इसकी रिपोर्ट मुम्बई रेल मंडल भेजी जाएगी। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक नए एस्कलेटर का उद्घाटन फरवरी के दूसरे सप्ताह में कर सकते हैं। उद्घाटन कब होगा, इसकी तारीख अधिकारी नहीं बता रहे हैं। फिलहाल 16 फरवरी को महाप्रबंधक के निरीक्षण के लिए सूरत आने की जानकारी मिली है।
लागत १.४६ करोड़
नए एस्कलेटर के लिए ढाई-तीन साल पहले निजी कंपनी स्टोन इंडिया लिमिटेड को कार्य सौंपा गया था। उसके प्लान में गड़बड़ी थी। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कार्य रुकवा दिया। इसके बाद मुम्बई रेल मंडल ने फिर से टेंडर जारी किया था। मुम्बई की जॉन्सन एंड कंपनी ने यह कार्य लगभग पूरा कर लिया है। एक एस्कलेटर की लागत करीब ७३ लाख रुपए बताई गई है। टेंडर में दोनों एस्कलेटर लगाने का कार्य १.४६ करोड़ में कंपनी को सौंपा गया था।सूरत रेलवे स्टेशन पर दो नए एस्कलेटर लगाने का कार्य पूरा हो गया है
øøø
Updated on:
29 Jan 2018 10:14 pm
Published on:
29 Jan 2018 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
