
सूरत रेलवे स्टेशन के सब-वे में बारिश का पानी भरा
सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिले, इसके लिए मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब (एमएमटीएच) के तौर पर विकसित किया जा रहा है। हाल में पूर्व की ओर से विकास कार्य जारी है। लेकिन हाल के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बारिश के दौरान परेशानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। रविवार को सूरत में ही हुई भारी बारिश के कारण प्लेटफार्म 2-3 से 4 की ओर जाने वाले रास्ते सब-वे में टखनों तक पानी भर गया। शनिवार देर रात सब-वे में पानी भरा, जो रविवार सुबह तक भरा रहा।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रातभर सफाई कर्मचारी पानी निकालने में जुटे थे, लेकिन असफल रहे। इसके चलते वराछा की ओर से आने वाले हजारों यात्रियों को सब-वे में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। वहीं, प्लेटफार्म संख्या एक पर महिला प्रतीक्षालय के दरवाजे के सामने ही तेज धार से पानी गिरने के कारण अंदर जाना भी मुश्किल था। दूसरी तरफ, प्लेटफार्म संख्या एक पर स्टेशन मैनेजर समेत अलग-अलग ऑफिसों में भी पानी भर गया।
गौरतलब है कि स्टेशन के एक, दो-तीन प्लेटफार्म पर बारिश का पानी गिरने की समस्या नई नहीं है। बारिश के दौरान प्लेटफार्म के स्टॉल संचालकों को भी अपना सामान बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। हालांकि अधिकारियों ने नया स्टेशन बनने के बाद ऐसी समस्याओं से छूटकारा मिलने की उम्मीद जताई है।
Published on:
28 Nov 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
