
SURAT SCHOOL : समिति स्कूलों में उपस्थिति की जानकारी देनी होगी ऑनलाइन
सूरत.
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति स्कूलों में उपस्थिति की अब ऑनलाइन मोनिटरिंग होगी। स्कूल शुरू होने के एक घंटे के अंदर शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ऑनलाइन भरनी होगी। स्कूल समय के दौरान किसी भी काम को लेकर मुख्य कार्यालय आने पर रोक लगा दी गई है।
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर विवाद होता रहता है। शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर कई बार अभिभावकों ने शिकायत की और हंगामा भी मचाया। अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आते। इसलिए अब शिक्षिकों की उपस्थिति की ऑनलाइन मोनिटरिंग करने का फैसला किया गया है। स्कूल शुरू होते ही एक घंटे के अंदर सभी समिति स्कूलों को शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ऑनलाइन देने का आदेश दिया गया है। इसका जिम्मा मुख्य शिक्षक को सौंपा गया है। स्कूल में कितने विद्यार्थी उपस्थित हैं, यह जानकारी भी ऑनलाइन देने का आदेश जारी किया गया है। स्कूल समय में कई शिक्षक और कर्मचारी किसी न किसी काम से मुख्य कार्यालय पहुंच जाते हैं। इसका असर स्कूल के कार्य पर पड़ता है। इसलिए समिति ने स्कूल समय के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्य कार्यालय नहीं आने का आदेश दिया है।
Published on:
13 Jul 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
