सदियों बाद भारतीय इतिहास में एक नया पन्ना अयोध्या धाम में निर्मित भव्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ अगले वर्ष 22 जनवरी को जुड़ जाएगा। देशभर में इसकी खुशियां अलग अंदाज में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। श्रीरामजन्मभूमि मंंदिर लोकार्पण समारोह के उपलक्ष में सरयु किनारे अयोध्या नगरी में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय 1008 कुंडीय श्रीहनुमंत महायज्ञ 14 जनवरी से प्रारम्भ होगा। रामानंद मिशन के माध्यम से देशभर में धर्मप्रेमियों को इस अनुष्ठान से जोड़ा जा रहा है और सूरत में अभी तक देश में सर्वाधिक 400 से ज्यादा जोड़े इसमें जुड़ चुके हैं। यह सभी वहां महायज्ञ में ना केवल आहुतियां देंगे बल्कि अन्य कई कार्यक्रम व प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी भी बनेंगे।
:: रघुकुल मार्केट की सूरत निखरेगी – सूरत कपड़ा मंडी में राम-नाम से कई टेक्सटाइल मार्केट्स हैं। इनमें शामिल रघुकुल मार्केट की सोसायटी ने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया के मुताबिक, मार्केट परिसर को रोशनी व बांदनवार से सजाकर भव्य श्रीराम दरबार बनाया जाएगा। इसके बाद वहां पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ व 24 घंटे तक अखंड राम-नाम संकीर्तन के आयोजन 22 जनवरी से किए जाएंगे। मार्केट परिसर में 23 जनवरी को भंडारे की व्यवस्था भी की जाएगी।
:: कई कार्यक्रम होंगे – अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर लोकार्पण पर शहर की संस्थाओं की ओर से धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय नानीबाई रो मायरो 7 जनवरी से परवत पाटिया में सीरवी समाज भवन में होगा। काशी की श्रीजी ऋतु वशिष्ठ शाम सवा छह बजे से मायरो सुनाएगी। शाश्वतम परिवार व साकेत ग्रुप की ओर से 4 जनवरी से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रीरामकथा का आयोजन होगा। इसमें महामंडलेश्वर डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती दोपहर 3 बजे से कथा का श्रवण कराएंगे।
:: घृत संग्रह अभियान पहले से ही जारी – अयोध्या धाम में 14 जनवरी से आयोजित होने वाले 1008 कुंडीय श्रीहनुमंत महायज्ञ के सिलसिले में धार्मिक नगरी सूरत के श्रद्धालुओं ने घृत संग्रह का जिम्मा लिया है और इसके संग्रह का कार्य समिति की ओर से पिछले दिनों से जारी है। समिति के सदस्यों की ओर से घृत संग्रह अभियान के दौरान सूरत महानगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं को जोड़ा गया है। अभियान के सिलसिले में समिति की ओर से अंतिम चरण में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों को इस पवित्र अनुष्ठान से जोड़ने के लिए टेक्सटाइल मार्केट्स में दुकान-दुकान पहुंचकर घृत संग्रह करने की योजना भी तैयार की है।
:: अयोध्या धाम में यूं चलेंगे कार्यक्रम – महायज्ञ के दौरान 14 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन गतिविधि, संवाद कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजन होंगे। इसमें सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हवन, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संवाद तथा शाम 4 से 6 बजे तक श्रीरामकथा, शाम 6.30 से रात 8.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विशेष जानकार के उद्बोधन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी, जुबिन नोटियाल, हंसराज रघवंशी, हेमा मालिनी, कन्हैया मित्तल, मनोज मुंतशिर, अनूप जलोटा, कुमार विश्वास समेत देश के अन्य जाने-माने कलाकार शामिल रहेंगे।
:: सूरत की तैयारियां पूरी, अयोध्या में जारी – देशभर में सर्वाधिक जोड़े धार्मिक नगरी सूरत से हुए हैं। महायज्ञ के लिए सूरत में लोगों को जोड़ने की तैयारियां धीमी कर दी गई है, लेकिन अयोध्या धाम में उनके ठहरने समेत अन्य तैयारियों में तेजी आ गई है। पिछले दिनों ही रामानंद मिशन से जुड़े सदस्यों ने अयोध्या जाकर सूरत के श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आवास व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया है।
– एडवोकेट विनय शुक्ला, सक्रिय सदस्य, रामानंद मिशन