
SURAT SPECIAL NEWS: हरा-भरा गुजरात बनाने को प्रवासी कृत संकल्प
सूरत. प्रकृति को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी राजस्थान पत्रिका पिछले कई वर्षों से गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरतनगरी में निभा रहा है। प्रत्येक वर्ष मानसून की सक्रियता के साथ ही पत्रिका परिवार भी संस्थाओं के साथ हाथ में कुदाल व हरे-भरे पौधे लेकर शहर में निकल पड़ता है। पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ जिम्मेदारी निभाने के लिए राजस्थान पत्रिका हरियाळो गुजरात, हरित प्रदेश अभियान में पाठकों के परिवारों को पूरे उत्साह के साथ जोड़ती है। उसी का नतीजा है कि अकेले एक पत्रिका परिवार से जुड़ी गोकुल स्पोर्ट्स की हरित क्रांति अभियान टीम ने पिछले पांच वर्ष में एक हजार 872 पौधे शहर के परवत पाटिया, डिंडोली, गोडादरा, कुंभारिया, पुणागांव आदि क्षेत्र में रोपे हैं।
खेल के मैदान पर सुबह-सुबह शारीरिक दमखम आजमाने के साथ-साथ गोकुल स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश, हरियाळो गुजरात अभियान से प्रेरित होकर पांच वर्ष पहले मानसून में हरित क्रांति अभियान नाम से टीम का गठन कर पौधारोपण की शुरुआत की। कोरोना काल के दो वर्ष 2020 व 2021 में भी टीम का अभियान सुचारु रहा। चालू वर्ष के इस मानसून में पौधारोपण की शुरुआत रविवार को पहली बार परवत पाटिया में गोडादरा रोड स्थित वीर तेजाजी गार्डन में की गई। पौधारोपण के दौरान गार्डन में नियमित योग-प्राणायाम करने वाले साधक सदस्य भी मौजूद रहे। इस संबंध में टीम के लक्क्ष्मण प्रजापति ने बताया कि पर्यावरण के प्रति सभी की जिम्मेदारी है और हरित क्रांति अभियान टीम पत्रिका के साथ मिलकर प्रत्येक वर्ष इसको अलग-अलग क्षेत्र में पौधारोपण करती है।
- पौधों में पहली पसंद:
पीपल, बरगद, नीम, शीशम, काला जामून, आसोपालव, अमरुद, गिलोय की कलम आदि।
-गत पांच वर्ष में पौधारोपण:
2018 में 388
2019 में 332
2020 में 470
2021 में 365
2022 में 317
- सोसायटियों में पौधे लगाते हैं ग्रीन मेन:
राजस्थान पत्रिका के अभियान में शहर के ही अन्य प्रवासी राजस्थानी बसंत खैतान भी हर साल की तरह इस बार भी पूरी सक्रियता के साथ जुड़ गए हैं। खैतान ज्यादातर शहर के घोड़दौड़रोड, भटार, सिटीलाइट, वेसू, अलथान आदि क्षेत्र स्थित आवासीय सोसायटियों में जाकर पौधारोपण कर लोगों को प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि सोसायटी में पौधों की देखभाल सोसायटी वासियों की वजह से अन्य स्थलों की अपेक्षा बेहतर ढंग से संभव होती है।
-टीम में शामिल संगठन:
हरित क्रांति अभियान टीम में गोकुल स्पोर्ट्स क्लब के अलावा प्रजापति युवा संगठन, प्रजापति विकास ट्रस्ट, कुमावत समाज, खंडेलवाल समाज, प्रजापति महिला मंडल आदि के ढाई सौ से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं।
Published on:
02 Jul 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
