
कोविड गाइडलाइंस के साथ सूरत-वलसाड स्पेशल मेमू 2 से चलेगी
सूरत.
पश्चिम रेलवे में नॉन सबर्वन एरिया में मुम्बई रेल मंडल की पहली पैसेंजर/मेमू ट्रेन सूरत से वलसाड रेलवे स्टेशन के बीच 2 फरवरी से शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है। इसमें कोई भी यात्री जनरल टिकट लेकर सफर नहीं कर सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसमें भी यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा।
कोरोना लॉकडाउन में बंद हुई भारतीय रेल सेवाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि रेलवे ने लंबी दूरी के यात्रियों के लिए स्पेशल और विशेष ट्रेनों के नाम और नए नम्बर के साथ कुछ ट्रेनों का परिचालन कर रही है, लेकिन यात्रियों की जरूरत के हिसाब से वह नाकाफी है। इसके अलावा छोटी दूरी के लिए सफर करने वाले यात्रियों के पास अब तक सरकारी या निजी बस में सफर करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब पश्चिम रेलवे ने नॉन सबर्वन एरिया में मुम्बई मंडल की पहली आरक्षित पैसेंजर/मेमू ट्रेन 2 फरवरी से चलाने का निर्णय किया है। सूरत से वलसाड तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए मेमू ट्रेन का शुरू होना खुशबरी से कम नहीं है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 69152/69151 सूरत-वलासड मेमू ट्रेन को नए नम्बर 09152/09151 सूरत-वलसाड स्पेशल मेमू ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय किया है। लेकिन यह ट्रेन पूर्ण से रुपए आरक्षित होगी। यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन करवाकर अपनी सिट पक्की करना जरुरी होगा। 09152 मेमू ट्रेन सूरत से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर उधना 9.26 बजे, भेस्तान 9.29 बजे, सचिन 9.36 बजे, मरोली 9.47 बजे, नवसारी 10.22 बजे, बिलीमोरा 10.52 बजे और वलसाड 11.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09151 मेमू ट्रेन वलसाड से दोपह 3.35 बजे रवाना होकर 4.18 बजे, नवसारी 4.33 बजे, मरोली 4.42 बजे, सचिन 4.54 बजे, भेस्तान 5.01 बजे, उधना 5.08 बजे और सूरत 5.33 बजे पहुंचेगी।
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
इसमें सफर के दौरान ट्रेन में तथा स्टेशन परिसर में राज्य सरकार द्वारा लागू कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अनारक्षित ट्रेनें अभी शुरू नहीं होगी। सूरत-वलसाड मेमू ट्रेन में यात्रियों के बैठने की जगह रिजर्वेशन करवाने से तय होगी।
Published on:
01 Feb 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
