बुधवार INTERNATIONAL YOGA DAY सुबह पांच बजे से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों से वाय जंक्शन तक पहुंचने के लिए विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ बसों में निकले। अठवालाइंस पर सुबह 5.30 बजे विद्यार्थियों से भरी बसों की लंबी कतार लग गई तो विद्यार्थी बसों से उतर पैदल ही चल पड़े। अठवालाइंस स्थित एसपीबी कॉलेज से पीपलोद स्थित एसवीएनआईटी की ओर जाने वाला फ्लाई ओवरब्रिज सुबह 5.45 बजे तक विद्यार्थियों से भर गया। विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षक और अभिभावक भी योगाभ्यास में शामिल हुए।