राज्य के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले प्रवेश समिति ने एमबीबीएस और डेंटल की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी। इस कारण होम्योपैथी और आयुर्वेद की प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई। प्रवेश समिति ने 40 होम्योपैथी कॉलेजों की 4,200 और 30 आयुर्वेद कॉलेजों की 2,596 सीटों के लिए प्रवेश पहला राउंड शुरू किया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 16 सितम्बर तक कॉलेज चयन करने का निर्देश दिया है। 17 और 18 सितम्बर को विद्यार्थियों को कॉलेज चयन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आगामी दिनों में होम्योपैथी और आयुर्वेद के नए कॉलेजों को मान्यता मिलेगी। जैसे-जैसे मंजूरी मिलती जाएगी वैसे-वैसे नए कॉलेजों और उनकी सीटों को प्रवेश के आने वाले राउंड में शामिल किया जाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया के शुरू होने से पहले प्रवेश के नए नियम जारी किए थे। जिसके अनुसार कॉलेज चयन कर प्रवेश सुनिश्चित नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों की डिपॉजिट जब्त करने का निर्देश जारी किया गया था। इस नियम के अनुसार एमबीबीएस और डेंटल में प्रवेश कन्फर्म नहीं करवाने वाले 663 विद्यार्थियों की डिपॉजिट जब्त की गई थी।