राज्य की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली टेट परीक्षा TET EXAM प्रणाली में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा दो चरणों में ली जाने लगी है। उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स, फिर मेन्स परीक्षा देनी पड़ती है। इस नए नियम के चलते 4 जून को टेट-एस प्रीलिम्स परीक्षा ली गई थी। इसके लिए 1 लाख 65 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा में 1,45,152 उम्मीदवार उपस्थित रहे थे। प्रदेश के चार जिले सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में परीक्षा का आयोजन हुआ था। वडोदरा में 34 हजार, अहमदाबाद शहर में 33 हजार, सूरत में 29 हजार, राजकोट में 24 हजार, अहमदाबाद ग्राम्य में 13 हजार और गांधीनगर में 12 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।