18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : बिपरजॉय के चलते ​इस परीक्षा का बदलना पड़ा समय

सूरत. राज्य की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 4 जून को ली गई TET EXAM टेट-एस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें उपस्थित 1.45 लाख में से 60,566 उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं। 200 अंकों की परीक्षा में 70 से अधिक अंक लाने वाले मेन्स के लिए क्वालिफाई गिने गए हैं। बिपरजॉय के चलते मेन्स परीक्षा 25 जून को लेने का तय किया गया है।

Google source verification

राज्य की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली टेट परीक्षा TET EXAM प्रणाली में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा दो चरणों में ली जाने लगी है। उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स, फिर मेन्स परीक्षा देनी पड़ती है। इस नए नियम के चलते 4 जून को टेट-एस प्रीलिम्स परीक्षा ली गई थी। इसके लिए 1 लाख 65 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा में 1,45,152 उम्मीदवार उपस्थित रहे थे। प्रदेश के चार जिले सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में परीक्षा का आयोजन हुआ था। वडोदरा में 34 हजार, अहमदाबाद शहर में 33 हजार, सूरत में 29 हजार, राजकोट में 24 हजार, अहमदाबाद ग्राम्य में 13 हजार और गांधीनगर में 12 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।