SURAT VIDEO : देखिए बेटी के कुर्सी संभालते ही कैसे भावुक हुए पिता
सूरत. डॉ.मेहुल लुहार (मनोचिकित्सक) ने बताया कि पत्रिका BITIYA IN OFFICE बिटिया इन ऑफिस अभियान बेटियों को जागरूक करने का एक विशेष अभियान है। पिता के वर्क प्लेस पर आकर बेटी को पता चला कि पापा ऑफिस में कितना काम करते है। मेरी बेटी कृष्णवी सिर्फ 8 साल की है और कक्षा 2 में पढ़ रही है। उसे ऑफिस लेकर आया मुझे काम करता देख उसने सामने से कहा कि पापा आप घर और मेरे लिए काफी मेहनत करते हो। आप मेरे रीयल हीरो हो। इस अभियान से बेटी ने मेरे काम के प्रकार और मेरे काम के समय को जाना।