सूरत. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर बुधवार से आद्यशक्ति मां जगदम्बा की आराधना का नौ दिवसीय पर्व शुरू हुआ। वहीं, कई त्योहार और उत्सव भी एक साथ मनाए गए। इनमें नववर्ष, गौतम जयंती, चेटीचंड, गुडीपड़वा आदि शामिल रहे। उधना में खरवरनगर के निकट दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पंचायती अखाड़े के स्वामी विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय पचंकुंडीय महायज्ञ की शुरुआत बुधवार सुबह मंत्रोच्चार के साथ की गई। विभिन्न देवी-देवताओं के आह्वान व स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी। सुबह व शाम दो सत्र में आयोजित महायज्ञ के दौरान नियमित कई आयोजन होंगे और शाम को महाआरती व प्रवचन कार्यक्रम होंगे।