नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं। प्रवेश, परीक्षा और परिणाम की प्रणाली में लगातार तबदीली हो रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग university grants commission (यूजीसी) UGC ने Veer Narmad South Gujarat University वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU सहित देश के सभी विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रमों में मातृ और स्थानीय भाषा को प्रोत्साहन देने का निर्देश दिया है। इसमें पुस्तकों के अनुवाद से लेकर परीक्षा और शिक्षा प्रणाली में मातृ और स्थानीय भाषा को स्थान देने की अपील की गई है। साथ ही अनुवाद करते समय पाठ्यक्रम की भाषा में बदलाव ना हो इसका ध्यान रखने की सूचना भी दी गई है।