वीएनएसजीयू VNSGU संबद्ध कॉलेजों और विभागों के सूने पड़े परिसरों में गुरुवार से चहल पहल देखने को मिली। पहले दिन कक्षाओं में यूजी सेमेस्टर 3 व 5 और पीजी सेमेस्टर 3 के विद्यार्थी दिखाई दिए। पहला दिन होने के कारण कक्षाओं की जगह परिसर में अधिक विद्यार्थी देखे गए। वेकेशन के बाद साथियों से मिलने की खुशी सभी के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। हाल प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जो 20 जून तक चलेगी। 21 जून से कॉलेजों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होगी। तब शहर के सभी कॉलेजों के परिसरों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी नजर आएंगे।