17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO: मां जगदम्बा के दर्शन करने श्रद्धालुओं की कतार

आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित  

Google source verification

सूरत. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर बुधवार से आद्यशक्ति मां जगदम्बा की आराधना का नौ दिवसीय पर्व शुरू हुआ। वहीं, कई त्योहार और उत्सव भी एक साथ मनाए गए। इनमें नववर्ष, गौतम जयंती, चेटीचंड, गुडीपड़वा आदि शामिल रहे। विक्रम संवत 2080 की शुरुआत चैत्र नवरात्र पर्व के साथ बुधवार से की गई। इस मौके पर मां जगदम्बा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की पार्ले पॉइंट में अम्बाजी मंदिर, बालाजी रोड पर जुना अम्बाजी मंदिर, वराछा में उमियाधाम, परवत पाटिया में भक्तिधाम मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से कतार लगी। मंदिरों में पूजन-दर्शन का दौर देर शाम तक चला। वहीं, चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय शक्तिपर्व के दौरान सहस्रचंडी महायज्ञ, चंडीपाठ, दुर्गासप्तशती पाठ समेत कई आयोजन की भी बुधवार से शुरुआत हो गई।