SURAT VIDEO : देखिए सूरत के युवाओं ने रंग-गुलाल और मौज-मस्ती के साथ मनाई होली
सूरत. शहर के युवाओं में होली का खुमार छा गया। होली HOLI अवकाश से पहले विद्यार्थी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मस्ती करते नजर आए। Rangwali Holi होली की मस्ती में युवाओं को डूबा देखा गया। कई स्कूलों और कॉलेजों में रंगों के साथ संगीत की धुन पर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी थिरकते नजर आए। तो कई जिमों व ऑफिसों में भी युवाओं ने जमकर रंगों का आनंद उठाया।