
SURAT VNSGU : गड़बड़ी के आरोप को लेकर तीन कॉलेजों के प्रवेश पर लगाई रोक
सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने शहर के तीन महाविद्यालयों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रवेश में गड़बड़ी के आरोप को लेकर यह कार्रवाई की गई। तीनों महाविद्यालयों को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट के बाद प्रवेश पर फैसला किया जाएगा।
इन दिनों वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश विकेन्द्रीयकरण प्रणाली के आधार पर दिए जा रहे हैं। इसमें कॉलेज की ओर से मेरिट जारी की जाती है, विद्यार्थियों को एसएमएस कर काउंसिलिंग के लिए बुलाता है, फिर प्रवेश दिया जाता है। सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश में गड़बड़ी हो रही है। कॉलेज मेरिट के आधार पर प्रवेश नहीं दे रहे हैं। जो पहले आता है, उसे प्रवेश दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कुलपति से शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने नवयुग, जेबी गाबानी और बरफीवाला कॉलेज के प्रवेश पर रोक लगा दी है। तीनों कॉलेज को नोटिस भेजकर प्रवेश की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। इसके बाद ही आगे की प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश समिति के चेयरमैन पृथुल देसाई ने बताया कि प्रवेश रद्द नहीं किए गए हैं, उन पर रोक लगाई गई है। कॉलेज संचालकों को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे फैसला किया जाएगा।
Published on:
13 Jul 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
