2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो..आ गई..पीएम नरेन्द्र मोदी पिचकारी

पिचकारियों के रूप अनेक, रंग भी बेशुमार, होली पर सूरत के बाजार में तरह-तरह की पिचकारियां

2 min read
Google source verification
patrika photo

बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी पिचकारियां आई हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बाहुबली, छोटा भीम, डोरेमोन, मिकी माउस के अलावा अन्य कार्टून केरेक्टर वाली पिचकारियां शामिल हैं। यह पिचकारियां बड़े वाटर बैग के साथ मिल रही हैं। बच्चों को पीएम नरेन्द्र मोदी पिचकारी काफी पंसद आ रही हैं।

patrika photo

इस बार रंग उड़ाने वाली पिचकारी लोगों की पसंद बनी हुई है। आम तौर पर पिचकारियों में पानी या रंग वाला पानी भरकर उड़ाया जाता है, लेकिन इस पिचकारी में सिर्फ रंग भरा जाता है, जिसे हवा के दवाब से उड़ाया जाता है।

patrika photo

बच्चों को गन काफी पसंद हैं, इसलिए विभिन्न तरह की गन वाली पिचकारियां बाजार में उतारी गई हैं। इनमें एयर गन, शोट गन, पिस्टल, मशीन गन वाली पिचकारियां शामिल हैं।  

patrika photo

कई पिचकारियों को आधुनिक रूप दिया गया है। वजन में हल्की होने के कारण बड़ी पिचकारियां भी बच्चों के लिए खरीदी जा रही हैं।

patrika photo

म्यूजिक वाली पिचकारी भी बाजार में है। पानी उड़ाते समय इसमें संगीत बजता है। यह पिचकारी भी बच्चों को आकर्षित कर रही है।

patrika photo

पिचकारियों के स्टॉल पर तरह-तरह की पिचकारियां हैं। बाजार में 150 से 1000 रुपए तक की पिचकारियां बिक रही हैं।