
swimming pool
सूरत।मनपा प्रशासन आने वाले दिनों में स्वीमिंग पूल का सदस्यता शुल्क महंगा करने जा रहा है। स्थाई समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय किया जाएगा।शहर में मनपा संचालित स्वीमिंग पूल की दरों को बढ़ाने की तैयारी है। अलग-अलग स्वीमिंग पूल में यह वृद्धि तीन से चार गुना तक हो सकती है। मनपा प्रशासन ने दरों में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूरी के लिए स्थाई समिति को भेजा है। गुरुवार को होने वाली समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी तो स्वीमिंग पुल में तैराकी सूरतीयों के लिए महंगा शौक बन जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी संचालित एक्सपेरीमेंटल स्कूल की जगह की लीज रिन्यू करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।
आरोप है कि स्कूल की लीज करीब डेढ़ दशक पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन मनपा प्रशासन समय पर फैसला करने में चूक गया। वर्ष २०१६ में यह प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया था, जिस पर उस वक्त कोई फैसला नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि एज्युकेशन सोसायटी लीज की राशि को पूर्व की भांति यथावत रखना चाहती है, जबकि मनपा प्रशासन बाजार दर पर जमीन की लीज करना चाहता है। एक बार फिर इस प्रस्ताव को स्थाई समिति के एजेंडे पर रखा गया है। इसके अलावा सूरत टैक्सटाइल मार्केट हाउसिंग सोसायटी की लीज को रिन्यू करने के प्रस्ताव पर भी समिति की बैठक में निर्णय किया जाना है।
मोबाइल पर परेशान करने की शिकायत
ङ्क्षडडोली की एक युवती को चार महीने से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर परेशान कर रहे युवक के खिलाफ युवती ने डिंडोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक ने युवती का नंबर हासिल कर लिया और जनवरी से वह बार-बार उसे मोबाइल पर फोन और वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा था। युवती ने बुधवार को युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
Published on:
03 May 2018 05:25 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
