
surat
सूरत।वीर नर्मद
दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए सिंडीकेट चुनाव में सदस्यों की पांच
सीटों में से चार पर सत्ताधारी पक्ष और एक पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है। एचओडी
की एक सीट पर राकेश देसाई ने जीत दर्ज की।
शिक्षा जगत की निगाहें कई
दिनों से इस चुनाव पर टिकी थीं। बुधवार को चुनाव संपन्न होने के साथ विश्वविद्यालय
परिसर में जश्न मनाया गया। सिंडीकेट की नौ सीटों में से तीन पर निर्विरोध निर्वाचन
हो चुका है। जनरल कैटेगरी की पांच और हैड ऑफ डिपार्टमेन्ट की एक सीट के लिए बुधवार
को चुनाव हुए। जनरल कैटेगरी की पांच सीटों के लिए सत्ताधारी पक्ष के धनेश वैध, संजय
देसाई, परेश पटेल, किरीट पटेल और श्रीधर निमावत मैदान में थे। इनमें से श्रीधर
निमावत को छोड़ सभी ने जीत हासिल की।
श्रीधर को हराकर एक सीट पर
एनएसयूआई के भावेश रबारी विजयी रहे। पहले राउंड में श्रीधर भावेश रबारी से आगे थे,
लेकिन दूसरे राउंड में भावेश रबारी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। एचओडी के लिए राकेश
देसाई और किरण पंडया के बीच मुकाबला था। राकेश देसाई तीन मतों से जीत गए। उन्हें 10
मत, जबकि किरण पंडया को सात मिले।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
