
Takshshila Agnikand : 22 जनों की जिंदगी लीलने वाले तक्षशिला के अवैध डोम को हटाने की कार्रवाई शुरू
सूरत. आखिर 22 युवक-युवतियों की जिंदगी लीलने वाले तक्षशिला आर्केड के अवैध डोम को हटाने की कार्रवाई मनपा ने मंगलवार से शुरू कर दी। पुलिस बंदोबस्त के बीच मनपा का काफिला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की।
तक्षशिला अग्निकांड की जांच में खुलासा हुआ था कि जिस डोम में 22 जनों की जान गई, वह अवैध था। मनपा के अधिकारियों ने बिल्डरों से मिलीभगत कर उसे इम्पैक्ट फी के तहत मंजूरी दे दी थी। आग हादसे ने मनपा के अधिकारियों की पोल खोल दी। पुलिस ने हादसे को लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मनपाा के दो दमकल अधिकारियों, चार इंजीनियर, एक बिजली कंपनी इंजीनियर, चार बिल्डर और डोम में क्लासेज चलाने वाले संचालक भार्गव बूटाणी को गिरफ्तार कर लिया था। यह सभी न्यायिक हिरासत में हैं। कोर्ट उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर चुकी है। मनपा ने अब तक्षशिला आर्केड के अवैध हिस्से को हटाने की कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार सुबह मनपा का काफिला पुलिस बंदोबस्त के बीच मौके पर पहुंचा और डिमोलीशन की कार्रवाई शुरू की। हालांकि पूरे मामले में सिर्फ छोटी मछलियों के खिलाफ ही कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतकों के अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया। गौरतलब है कि 24 मई को तक्षशिला आर्केड में लगी भीषण आग में 22 जनों की मौत हो गई थी और 15 जने घायल हुए थे।
Published on:
16 Jul 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
