सूरत

textile news- सूरत के नाम से ऑनलाइन कपड़ों की खरीदी से कतराने लगे लोग

चीटर व्यापारी ऑनलाइन अच्छी चीज दिखाकर हल्का माल भेज देते हैं, सूरत के कपड़ा बाजार को सालाना करोड़ो रूपए का नुकसान

2 min read
Dec 20, 2019
textile news- सूरत के नाम से ऑनलाइन कपड़ों की खरीदी से कतराने लगे लोग

प्रदीप मिश्रा, सूरत
चीटर व्यापारियों ने सूरत के कपड़ा बाजार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। सूरत के मेहनती उद्यमी जहां दिन-रात नए क्रिएशन और वेरायटी के जोर पर सूरत का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ चीटर व्यापारियों ने उनके प्रयास को ग्रहण लगा दिया है। देशभर में जहां ऑनलाइन व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाली कंपनियों को टर्नओवर दो गुना-तीन गुना बढ रहा है। वहीं सूरत में चीटर व्यापारियों के कारण कपड़ो का ऑनलाइन व्यापार बीमार हालत में पहुच गया है।
अन्य शहरों की तरह सूरत के कपड़ा उद्यमी भी अपने ब्रान्ड के कपड़ो ं को अलग-अलग ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए रखते हैं। कुछ वर्षो पहले तक जब ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरूआती दौर में था, तब सूरत के व्यापारियों को इसका लाभ भी मिला। हालाकि यह संख्या बहुत कम थी, लेकिन इसके बाद ऑनलाइन व्यापार अच्छे से फूले-फले इसके पहले ही चीटर व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार का चीर-हरण कर लिया। चीटर व्यापारी सूरत के विविध ब्रान्ड के कपड़े ऑनलाइन पोर्टल पर रखते हैं और उसकी कीमत बहुत कम दर्शाते हैं। देश-दुनिया में इस पोर्टल के माध्यम से ग्राहक उसे देखते हैं और उसकी डिजाइन और आकर्षक कीमत देखकर ऑर्डर दे देते हैं। इसके पश्चात उन्हें कम कीमत वाला सस्ता कपड़ा भेज दिया जाता है। यह ऑर्डर मिलने के बाद ग्राहक अपने आप को ठगा महसूस करता है। बाद में वह ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराता है या बड़ी मेहनत से कहीं से फोन नंबर लेकर फोन पर भी शिकायत करता है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। चीटर व्यापारियों की इस हरकत के कारण एक तो अच्छी ब्रान्ड का नाम बदनाम होता है साथ ही सूरत का पूरा कपड़ा बाजार बदनाम होता है। एक बार सूरत के नाम पर ऑनलाइन चीटिंग का शिकार बनने के बाद दोबारा सूरत की कपड़ा कंपनी से ऑनलाइन खरीद करने में नाक सिकोड़ता है। भूतकाल में कई ब्रान्डेड कपड़ों के संचालकों ने इस तरह से उनके नाम पर ऑनलाइन पोर्टल पर व्यापार करने वाली पोर्टल और व्यापारियों पर चीटिंग का केस भी दर्ज किया था। केस के बाद कुछ दिनों तक ऑनलाइन पोर्टल पर से चीटर व्यापारियों को हटा दिया गया था, लेकिन इसके बाद फिर से यह व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। परिणाम यह है कि वह लोगों को सूरत में बने अच्छे कपड़ों का नाम देकर ठग रहे हैं और इसका खामियाजा सूरत के अच्छे व्यापारियों को हो रहा है।
-
सूरत का नाम हो रहा खराब
ऑनलाइन पोर्टल पर ब्रान्डेड कंपनियों के कपड़े दिखाने के बाद सस्ती कीमत के कपड़े बेचने की प्रेक्टिस लंबे समय से चल रही है। इस कारण अच्छे व्यापारियों को दिक्कत आ रही है। सूरत का नाम बर्बाद हो रहा है। लोग सूरत के कपड़े ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते। इसका बुरा असर व्यापार पर पड़ रहा है।
सीजर लाखाणी, व्यापारी
कुछ लोग नाम बिगाड़ रहे
ऑनलाइन ट्रेडिंग में ग्राहकों को कुछ और दिखाकर कुछ और माल बेचने वालों की संख्या कम हैं, लेकिन ऐसे व्यापारियों के कारण सूरत का नाम खराब हो रहा है। एक बार कोई ग्राहक ठगा जाए तो वह दोबारा सौदा करने में कतराता है।
सुशील गाडोदिया, व्यापारी
सोशल मीडिया का ले रहे गैरलाभ
चीटर व्यापारी सोशल मीडिया का गैरलाभ उठाते हैं। वह सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर लोगों को लुभाने वाले वीडियों और मैसेज रख देते हैं। इसे देखकर ग्राहक भ्रमित हो जाते हैं। और कम कीमत की लालच में ठगा जाते हैं।
दिनेश कटारिया, व्यापारी

Published on:
20 Dec 2019 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर