25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

textile news-कर्नाटक सरकार का सूरत के कपड़ा उद्यमियों को वहां इन्डस्ट्री शुरू करने का न्यौता

कर्नाटक में 90 प्रतिशत महिलाएं गारमेन्ट इन्डस्ट्री से जुड़ी हैं

less than 1 minute read
Google source verification
textile news-कर्नाटक सरकार का सूरत के कपड़ा उद्यमियों को वहां इन्डस्ट्री शुरू करने का न्यौता

textile news-कर्नाटक सरकार का सूरत के कपड़ा उद्यमियों को वहां इन्डस्ट्री शुरू करने का न्यौता


सूरत
सूरत दौरे पर आए कर्नाटका टैक्सटाइलकमिश्नर डॉ.एम.आर.रवि ने शनिवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में सूरत के कपड़ा उद्यमियों से मुलाकात के दौरान उन्हें कर्नाटक में इन्डस्ट्री शुरू करने का न्यौता दिया।़
एम.आर.रवि ने कहा कि कर्नाटक सरकार तीसरी टैक्सटाइल पोलिसी की घोषणा जल्दी ही करने वाली है। वर्ष 2019 से 2024 तक यही पोलिसी चलेगी। इस पोलिसी में रेडीमेड गारमेन्ट पर विशेष ध्यान दिया है। कर्नाटक में कृषी के बाद सबसे ज्यादा रोजगार गारमेन्ट इन्डस्ट्री देता है। कर्नाटक में 90 प्रतिशत महिलाएं गारमेन्ट इन्डस्ट्री से जुड़ी हैं। राज्य सरकार टैक्सटाइल इन्डस्ट्री में नए निवेशकों को सब्सिडी. इन्टरेस्ट सब्सिडी,अन्य इन्सेन्टिव और सुविधाएं देगी। कर्नाटक सरकार टैक्सटाइल इन्डस्ट्री में इको सिस्टम तैयार कर रहा है। टैक्निकल टैक्सटाइल में निवेश करने वाले निवेशकों को 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। कर्नाटक में बैंगलूरू, मैसूर, धारवा, मैसूर, बेलगाम और अथनी में इन्डस्ट्रीयल एस्टेट डेवलप हुआ है। इच्छलकरंजी से नौ-दस किलोमीटर दूरी पर सरकार मोरगाव में टैक्सटाइल पार्क शुरू करने का विचार कर रही है। वहां पर लेदर पर भी काम होगा। कर्नाटक में वीविंग, गारमेन्टिंग और स्पीनिंग तीनो क्षेत्रों में काम होगा।
इसलिए सूरत के कपड़ा उद्यमियों को वहां निवेश करना चाहिए। इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कर्नाटक में टैक्सटाइल का तेजी से विकास हो रहा है। इस अवसर पर फिआस्वी के चेयमैन भरतगांधी और पांडेसरा वीवर्स एसोसिएशन के प्रमुख आशिष गुजराती सहित अन्य कपड़ा उद्यमी उपस्थित रहे।

अश्विन ने भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ा