
surat
सूरत।कपड़ा बाजार में पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गत वर्ष मई में चुनी गई न्यू टैक्सटाइल मार्केट ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव सर्विस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा शनिवार शाम रिंगरोड पर कृषि बाजार के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित हुई।
साधारण सभा में सोसायटी के अध्यक्ष सज्जन जालान ने गत वर्ष मई में आयोजित चुनाव के बाद सोसायटी के द्वारा मार्केट परिसर में किए गए विकास कार्यों की रूपरेखा मौजूद शेयर होल्डर कपड़ा व्यापारियों के समक्ष रखी। वहीं, कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद गांधी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की ओर से जारी नए संशोधन की जानकारी भी दी गई और उपस्थित व्यापारियों ने सोसायटी की मौजूदा कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उसका कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति जताई। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी सचिव मनोहरसिंह नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, दिनेश गोयल, विपिन शर्मा, दिनेश गोयल, हरेश लखानी आदि के अलावा अन्य कई व्यापारी मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
