
swine flu
सूरत।संक्रमित बीमारी स्वाइन फ्लू से राज्य में लगातार मौतों से लोगों में दहशत का माहौल है। विधानसभा में स्वाइन फ्लू का मुद्दा उठने के बाद सरकार की नींद उड़ गई है। सरकार की ओर से बीमारी की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास का दावा किया जा रहा है। 17 अगस्त को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्य के चार बड़े शहरों अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट के सिविल अस्पताल में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे।
सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में उन्होंने बताया था कि बीमारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और उस पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। उस वक्त उन्होंने एनी फ्लू, टेमी फ्लू का स्लोगन देते हुए कहा था कि सरकार की ओर से निजी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को भी टेमी फ्लू बेचने की छूट दे दी गई है।
सरकार की ओर से उनके लिए इस दवाई की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है, जिससे फ्लूग्रस्त व्यक्ति पास के मेडिकल स्टोर से टेमी फ्लू खरीद सके, लेकिन सरकार के इस दावे का जब रियालिटी टेस्ट किया गया तो पोल खुल गई। पत्रिका टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर जाकर टेमी फ्लू खरीदनी चाही, लेकिन किसी भी जगह दवाई उपलब्ध नहीं थी। स्टोर्स संचालकों को सरकार के आदेश की जानकारी तो थी, लेकिन उनके पास टेमी फ्लू का स्टॉक नहीं था।
सरकार के दावे के बावजूद एक ओर निजी मेडिकल स्टोर्स पर टेमी फ्लू नहीं मिल रही है तो सरकार के जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स पर भी यह दवाई उपलब्ध नहीं है। न्यू सिविल अस्पताल में जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर जब पत्रिका टीम टेमी फ्लू लेने पहुंची तो वहां के कर्मचारी ने बताया कि यह उपलब्ध नहीं है। वजह बताते हुए उसने कहा कि सिविल अस्पताल में यह दवाई नि:शुल्क मिलती है, इसलिए वह नहीं रखते।
अलग से लाइसेंस की जरूरत नहीं
टेमी फ्लू एक्स शिड्यूल के अतंर्गत आती थी। यानी यह प्रतिबंधित दवाई थी और इसे बेचने के लिए दवाई विक्रेताओं को अलग से लाइसेंस लेना पड़ता था। स्वाइन फ्लू फैलने के बाद राज्य सरकार ने इसे एक्स शिड्यूल से मुक्त कर दिया है। अब अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है और निजी दवाई विक्रेता भी इसे बेच सकते हैं।
उपलब्ध नहीं, मंगवा देता हूं
सिटीलाइट : एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि उसके यहां टेमी फ्लू उपलब्ध नहीं है, लेकिन यदि कोई चिकित्सक के प्रिस्क्रीप्शन के साथ आता है तो वह अन्य जगह से मंगवा देगा।
आदेश का पता है, स्टॉक नहीं है
भटार रोड : मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि उसे सरकार के आदेश की जानकारी है, लेकिन दवाई का स्टॉक नहीं मिल रहा है। थोक विक्रेता को ऑर्डर दिया है। स्टॉक कब मिलेगा, यह नहीं बता सकता।
नहीं मंगाई दवाई
उधना-मगदल्ला रोड : मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि सरकार के आदेश की कोई जानकारी नहीं है। अब तक कोई खरीदने नहीं आया, इसलिए दवाई का स्टॉक भी नहीं मंगवाया।
टेमी फ्लू नहीं, दूसरी दवाई मिलेगी
उधना : मेडिकल स्टोर के संचालक ने कहा कि भले सरकार का आदेश हो, दवाई का स्टॉक बाजार में नहीं मिल रहा है। कई लोग पूछने आते हैं तो उन्हें टेमी फ्लू के जगह अन्य दवाई एंटी फ्लू खरीदने को कहता हूं।
Published on:
22 Aug 2017 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
