
सूरत की कुछ ट्रेनों पर पड़ेगा पंजाब के ब्लॉक का असर
सूरत.
अंबाला कैंट और अमृतसर से लुधियाना जाने वाले रेलमार्ग पर सबवे के निर्माण के लिए 29 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसको लेकर बान्द्रा टर्मिनस से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस 28 जून तथा इसकी वापसी की ट्रिप को 29 जून को रद्द करने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा चार अन्य गाडिय़ां भी रद्द की गई हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अम्बाला कैंट-लुधियाना खंड तथा अमृतसर-लुधियाना खंड पर ब्लॉक के दौरान कुछ गाडिय़ां रद्द रहेंगी, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेटेड तथा शॉर्ट ओरिजिनेटेड कर चलाने की व्यवस्था की गई है। 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस 28 जून को, 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 जून को, 12919 डॉ. आम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस 28 जून को, 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 29 जून को, 04971 उदयपुर-जम्मू तवी हॉलीडे स्पेशल 28 जून को, 04972 जम्मू तवी-उदयपुर हॉलीडे स्पेशल 27 जून को रद्द रहेगी।
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 28 जून को परिवर्तित मार्ग लुधियाना-नाकोडर-जालंधर सिटी चलेगी। 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस 29 जून को परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-नाकोदर-लुधियाना एवं सनहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट चलेगी। 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 जून को लुधियाना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 29 जून को लुधियाना से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
अलिपुरद्वार से वलसाड के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने 27 जून को अलीपुर द्वार से वलसाड के लिए विशेष ट्रेन का एक फेरा चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 05483 गुरुवार को अलिपुरद्वार से शाम 7.00 बजे रवाना होकर 30 जून की दोपहर 3.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगडिय़ा, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियावाह, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरुच और सूरत स्टेशन पर ठहरेगी। इसमें शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
Published on:
27 Jun 2019 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
