
मध्यप्रदेश से पुणे जा रहे प्रेमी युगल को सूरत स्टेशन पर उतारा
सूरत. मध्यप्रदेश के देवास से दो अलग-अलग समुदाय के लडक़ा-लडक़ी इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में पुणे जा रहे थे। रेल मदद एप के जरिए सूरत रेलवे स्टेशन को घटना की जानकारी मिली। लडक़ी के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रेलवे पुलिस ने दोनों को सूरत स्टेशन पर उतार लिया और उनके अभिभावकों को घटना की सूचना दी। लडक़ी परिवार के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी। बाद में रेलवे पुलिस ने दोनों को मध्यप्रदेश पुलिस और अभिभावकों की उपस्थिति में बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस सूरत रेलवे स्टेशन पर रविवार-सोमवार रात करीब डेढ़ बजे पहुंची थी। इस ट्रेन के इंजन के बाद आगे के जनरल डिब्बे में दो अलग-अलग समुदाय के लडक़ा-लडक़ी सफर कर रहे थे। ट्रेन के वडोदरा स्टेशन पहुंचने से पहले ही किसी ने उनके घर से भाग कर ट्रेन में जाने की खबर वायरल कर दी। वडोदरा से कुछ लोग ट्रेन में सवार हो गए और युवक को धमकाने लगे। युवक ने भी कुछ संगठन के लोगों को घटना की सूचना दे दी। ट्रेन देर रात को सूरत पहुंची तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे। हालांकि रेल मदद एप के जरिए पहले ही प्रशासन को घटना की जानकारी मिल गई थी। इसलिए रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे हुए थे। पुलिस ने ट्रेन से उतार कर आरपीएफ थाने लेकर आई। यहां दोनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। परिवार शादी के लिए तैयार नहीं है और दोनों बालिग हैं। इसीलिए घर से भागे हैं। दोनों करीब एक-डेढ़ वर्ष से एक-दूसरे को जानते थे। दूसरी तरफ स्टेशन पर जमा हुए दोनों समुदाय के लोग अलग-अलग नारे लगाने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। आरपीएफ ने दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस को सौंप दिया। रेलवे पुलिस निरीक्षक एम. एस. वसावा ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि लडक़ा-लडक़ी बालिग होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लडक़ी के अभिभावक मध्यप्रदेश से सूरत आए थे, लेकिन वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। वहीं घर से भागने के दौरान नकद रुपए और गहने जो उसके पास थे, अभिभावक को लौटा दिए। मध्यप्रदेश शाहजापुर पुलिस भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के कारण सूरत पहुंची थी। यहां उन्होंने दोनों के बयान दर्ज किए और दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें जाने दिया गया।
Published on:
21 Mar 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
