16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ नवजीवन सर्किल को छोटा करने का काम शुरू

ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पार्षद व्रजेश उनड़कट ने उठाई थी मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ नवजीवन सर्किल को छोटा करने का काम शुरू

Surat/ नवजीवन सर्किल को छोटा करने का काम शुरू

सूरत. ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए कारगिल चौक और एसवीएनआईटी सर्किल छोटा किए जाने के बाद अब उधना-मगदल्ला रोड स्थित नवजीवन सर्किल को भी छोटा करने का काम मनपा प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। पार्षद व्रजेश उनड़कट की ओर से सर्किल को छोटा करने की मांग उठाई गई थी, उसके बाद प्रशासन ने अब इस पर काम शुरू किया है।

शहर की सड़कों पर कई जगह पर बड़े-बड़े ट्रैफिक सर्किलों का निर्माण किया गया है। शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या के साथ यह सर्किल ट्रैफिक समस्या की वजह बनने लगे हैं। इस जन समस्या को ध्यान में लेकर पार्षद और स्थाई समिति के सदस्य व्रजेश उनड़कट ने बीते दिनों स्थाई समिति की बैठक में बड़े सर्किलों का मुद्दा उठाते हुए सर्किलों को छोटा करने की मांग की थी। सत्ता पक्ष और प्रशासन ने उनकी मांग और सुझाव को जायज मानते हुए इस पर अमल करने का आश्वासन दिया था। मनपा की ओर से पहले कारगिल चौक सर्किल और एसवीएनआईटी सर्किल छोटा किया गया है। उसके बाद अब उधना-मगदल्ला रोड़ स्थित नवजीवन सर्किल को भी छोटा करने का कार्य शुरू हो गया है। सर्किल छोटा होने के बाद यहां पर पीकअवर्स में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत मिलगी।