
SURAT NEWS : सब जेल के निकट कार से ड्रग्स बरामद कर तीन को पकड़ा
सूरत. एलसीबी जोन-4 व खटोदरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर रिंग रोड पर सबजेल के निकट एक कार से 67 हजार 600 रुपए की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बारमद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के मुताबिक रांदेर पायकवाड कबूतरखाना निवासी अरबाज पटेल (23), राणीतलाव काचा मोगल नी पोल निवासी रेहान मेवावाला (20), रांदेर आमलीपुरा किनारा स्ट्रीट निवासी मोहम्मद एजाज शेख (24) मिल कर ड्रग्स तस्करी कर रहे थे।
वे मुंबई से एक कार में 6.76 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर आए थे तथा सूरत शहर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि वे उधना दरवाजा होते हुए रिंग रोड स्थित सबजेल के निकट से गुजरने वाले हैं।
इस पर वहां निगरानी शुरू कर दी। कार के वहां पहुंचते ही उन्हें रोक कर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ड्रग्स भी बरामद हुई। तीनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि ड्रग्स वे मुंबई विरार निवासी अपने दो मित्रों साहिल उर्फ इमु व मोटा से लेकर आए थे। पुलिस ने फरार साहिल व मोटा को नामजद कर वांछित घोषित किया हैं।
छोटी पुडि़या बना कर बेचते थे
खटोदरा थाना प्रभारी आर.के.धुलिया ने बताया कि तीनों आरोपियों की कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया हैं। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रेहान पहले भी मुंबई से एमडी ड्रग्स लाकर सूरत में बेच चुका है। आरोपियों का इरादा पकड़ी गई एमडी ड्रग्स के छोटी-छोटी पुडि़या बना कर बेचने का था।
Published on:
08 Aug 2023 09:56 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
