30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHEATING: दिल्ली, मुंबई समेत तीन पार्टियों ने की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी

- बाहर के ले भागू तत्वों से कपड़ा व्यापारी परेशान- तीन पीडि़त व्यापारियों ने उधना, खटोदरा व सलाबतपुरा में दर्ज करवाए मामले

2 min read
Google source verification
CHEATING:  दिल्ली, मुंबई समेत तीन पार्टियों ने की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी

CHEATING: दिल्ली, मुंबई समेत तीन पार्टियों ने की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी

सूरत. स्थानीय ही नहीं अन्य शहरों के ले भागू तत्व भी कपड़ा कारोबारियों के लिए परेशान का सबब बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन कपड़ा कारोबारियों के साथ 1.58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के तीन मामले सामने आए हैं। इनमें विदेश में एक्सपोर्ट करने वाली दिल्ली व मुंबई की दो पार्टियां भी शामिल हैं। बहरहाल संबंधित थाना पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

- यूएई समेत तीन देशों में एक्सपोर्ट के बहाने लिया था माल :


उधना पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी प्रतापसिंह मल्होत्रा व उसके पुत्र निरपालसिंह ने दलाल सवेन्द्र सिंह के साथ मिल कर सूरत के वेसू क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी अभिषेक बत्रा के साथ धोखाधड़ी की। दिल्ली के चांदनी चौक में केएनटी ओवरसीज व आरजे एक्सपोर्ट के नाम से कारोबार करने वाले मल्होत्रा पिता-पुत्र ने सवेन्द्र के जरिए उधना उद्योगनगर में हनी प्रिंट के नाम से कारोबार करने वाले अभिषेक से 2015 में संपर्क किया। दोनों ने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान व दुबई में एक्सपोर्ट का कारोबार है। सूरत के भाठेना में गोदाम भी ले रखा है, जहां से एक्सपोर्ट करते हैं। उन पर भरोसा कर अभिषेक ने 91.92 लाख रुपए का लेडिज सूट भेजा। माल तो ले लिया लेकिन पेमेंट मांगने पर टालते रहे। फिर दिल्ली में चांदनी चौक स्थित अपना कार्यालय बंद कर दिया और फरार हो गए।

- बकाया पैमेंट मांगा तो दी जान से मारने की धमकी :


सलाबतपुरा पुलिस के मुताबिक भीमराड़ निवासी दिनेश पटेल ने सिटी लाइट वैभव अपार्टमेंट निवासी दलाल हितेश उर्फ सोनू अग्रवाल के साथ मिलकर वीआईपी रोड स्टार गेलेक्सी निवासी आशीष जैन के साथ धोखा किया। रिंगरोड मेट्रो टावर में महावीर प्रिंट्स के नाम से कारोबार करने वाले आशीष को भरोसे में लेकर दोनों ने दिसम्बर से मार्च के दौरान 42.63 लाख रुपए का ग्रे कपड़ा लिया। पेमेंट मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

- 15-20 दिनों में भुगतान का किया था वादा :


खटोदरा पुलिस के मुताबिक मुंबई में मुंशी इम्पेक्स के नाम से कारोबार करने वाले भरत हीरा आहिर ने अलथाण साईं केजी फ्लैट्स निवासी दीप जरीवाला के साथ ठगी की। उधना मगदल्ला रोड स्थित रूपल इंडस्ट्रीज -1 में बालाजी लेस के नाम से कारोबार करने वाले दीप को भरोसे में लिया। पिछले साल दीप से 15-20 दिनों में पेमेंट का वादा कर 23.70 लाख रुपए का ग्रे कपड़ा उधार लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। लंबे समय तक तकाजा करने के बाद पीडि़त ने खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
-----------------

Story Loader