1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज बिरज में होली रे रसिया…

सौहार्द के माहौल में शहर में मनी होली, साइकिल यात्रियों का स्वागत आज

2 min read
Google source verification
आज बिरज में होली रे रसिया...

आज बिरज में होली रे रसिया...

सूरत. सतरंगें रंगों का पर्व होली मंगलवार को शहर में हर्षोल्लास भरे माहौल में मनाया गया। रंग-गुलाल से होली खेलने का दौर बच्चों ने सुबह में ही शुरू कर दिया और थोड़े समय के अंतराल के बाद इसमें बड़ी भी पूरे जोश के साथ शामिल हो गए और फिर तो होली के रंग अपराह्न बाद तक शहर में चारों तरफ बिखरते दिखाई दिए।
कोरोना वायरस के भय के बीच पिछले कई दिनों से शहर में होली की रंगत हलके-फुलके फागोत्सव, चंग पार्टी एवं अन्य कलाकारों के माध्यम से जमी थी हालांकि ज्यादातर बड़े कार्यक्रम आयोजकों ने स्थगित कर दिए थे। धूलेटी के मौके पर मंगलवार को रंग-गुलाल से होली खेलने से पहले सोमवार शाम ढलने के बाद लोगों ने सोसाइटी-अपार्टमेंट के बाहर विधि-विधान से होलिका दहन कर सबके लिए मंगल कामना व्यक्त की। इसके बाद मंगलवार सुबह से होली की धमाचौकड़ी सोसाइटी-अपार्टमेंट एवं गली-मोहल्लों में बच्चों ने शुरू कर दी। लाल-गुलाबी रंग से सराबोर बच्चे सुबह से ही एक-दूसरे के पीछे पिचकारी लेकर दौड़ते रहे। आसमान में सूरज चढऩे के साथ ही शहर के लगभग सभी इलाकों में स्थित सोसाइटी-अपार्टमेंट में डीजे साउंड्स पर होली की रंगत बिखरने लगी और फिर तो बड़े-बुजुर्ग भी बच्चे बनकर गुलाल हाथ में लेकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द को बांटते रहे। इस दौरान कई जगहों पर पानी के फव्वारे के साथ भीगते-नाचते हुए होली खेली गई। होली खेलने के लिए अपने परिचितों के घर पहुंचे लोगों का गुलाल और रंग लगाकर स्वागत किए जाने के बाद रसोई में तैयार पकवान भी उन्हें परोसे गए। परवत पाटिया क्षेत्र में होली के दौरान छतरी नृत्य, चंग-मजीरे की धुन पर फाग गीत आदि के भी नजारे देखने को मिले, वहीं सिटीलाइट, वेसू, डुमस रोड समेत अन्य स्थलों पर कीचड़ होली, टमाटर होली, मुल्तानी मिट्टी होली, फव्वारा होली आदि के आयोजन भी मंगलवार को किए गए।

साइकिल यात्रियों का स्वागत आज


दक्षिण भारत के कोयम्बतुर से पाली के सोनाणा खेतलाजी धाम के लिए रवाना हुआ श्रीसोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा संघ गुरुवार को सूरत पहुंचेगा। इस मौके पर संघ का स्वागत अंत्रोली के निकट माली समाज की वाड़ी में किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम संघ के सुरेश भाटी ने बताया कि श्रीसोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा संघ की ओर से नौवीं यात्रा कोयम्बतूर से गत दिनों रवाना हुई थी जो गुरुवार को कड़ोदरा, सूरत पहुंचेगी। यात्रा संघ का स्वागत अंत्रोली की माली समाज की वाड़ी में किया जाएगा और इस मौके पर भजन संध्या व महाप्रसादी होगी। भजनों की प्रस्तुति रामेश्वर माली समेत अन्य कलाकार देंगे। बाद में यात्रा शुक्रवार सुबह संघ संरक्षक राजू राठौड़ आदि के नेतृत्व में अहमदाबाद की ओर रवाना हो जाएगी जो बाद में पाली के श्रीसोनाणा खेतलाजी धाम पहुंचेगी। स्वागत कार्यक्रम में श्रीसोनाणा खेतलाजी सेवा मंडल व श्रीबाण माताजी मित्र मंडल आदि सक्रिय रहेंगे।