29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आज बाइक रैली

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की 389वीं जयंती पर मंगलवार को लिंबायत क्षेत्र में बाइक रैली, शोभायात्रा और शिवाजी महाराज की जीवन गाथा पर आधारित नाटक...

less than 1 minute read
Google source verification
Today's rally on the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj

Today's rally on the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj

सूरत।श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की 389वीं जयंती पर मंगलवार को लिंबायत क्षेत्र में बाइक रैली, शोभायात्रा और शिवाजी महाराज की जीवन गाथा पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
यूथ फॉर गुजरात प्रेरित भगवा ग्रुप की ओर से रतन चौक सांईबाबा मंदिर से बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नवसारी सांसद सी.आर. पाटिल, शहर भाजपा अध्यक्ष नितिन भजियावाला और यूथ फॉर गुजरात के प्रमुख जिज्ञेश पाटिल मौजूद रहेंगे। पुलवामा शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करने के बाद बाइक रैली रवाना होगी।

संगम बैंड सर्किल, संजयनगर सर्किल, नीलगिरी सर्किल होते हुए रैली डिंडोली पहुंचेगी। यहां से आगे बढऩे के बाद नवागाम शिवाजी चौक पर रैली का समापन होगा। भगवा ग्रुप की ओर से शाम सात बजे निलगिरी ग्राउंड पर शिवाजी महाराज की जीवन गाथा पर आधारित नाटक मुद्रा भद्रेय राजते का कोल्हापुर के कलाकार मंचन करेंगे।

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति, लिंबायत की ओर से स्वामी समर्थ केन्द्र से शिवरैली का आयोजन किया जाएगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.तुषार चौधरी रैली को रवाना करेंगे। नीलगिरी सर्किल होते हुए रैली शिवाजी महाराज की प्रतिमा तक पहुंचेगी। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंदल की ओर से नीलगिरी ग्राउंड से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सामाजिक समरसता सम्मेलन 24 को

लोकमान्य सेवा ट्रस्ट की ओर से संत रविदास और छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में 24 फरवरी को सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन पांडेसरा की देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में होगा। इस मौके पर राज्यसभा सांसद शम्भुनाथ महाराज, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के महामंत्री राजेश भारुका समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बाबा सत्यनारायण मौर्या भारतमाता आरती की विशेष प्रस्तुति देंगे।

Story Loader