18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोरेंट के 23 लाख ग्राहकों के लिए बिजली 32 पैसे सस्ती

अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत के 23 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। गुजरात

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 19, 2016

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत के 23 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन (जीईआरसी) के नीति-नियम व निर्देशों के तहत टोरेंट पावर लि. ने एक जुलाई से बिजली की दर को अप्रेल-जून-2016 की तुलना में प्रति यूनिट 32 पैसे सस्ता करने का ऐलान किया है। जबकि गत वर्ष जुलाई-सितंबर-15 की तुलना में ये एक रुपए सस्ती हुई है। इसके चलते लोगों के बिजली बिल में करीब 10 प्रतिशत की कमी आएगी।


ऐसा इसलिए है क्योंकि टोरेंट पावर लिमिटेड (टीपीएल) ने सोमवार को वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितंबर-16) के लिए फ्यूल एंड पावर परचेस रेट एडजेस्मेंट (एपपीपीपीए) चार्ज 80 पैसे प्रति यूनिट वसूलने का ऐलान किया है। हालांकि एक जुलाई से टोरेंट को अहमदाबाद, गांधीनगर के ग्राहकों से 18 पैसे और सूरत के ग्राहकों से 17 पैसे प्रति यूनिट का रेग्यूलेटरी चार्ज वसूलने की मंजूरी मिली है।

इस साल प्रथम तिमाही (अप्रेल, मई, जून-16) के दौरान 1.30 पैसे प्रति यूनिट एफपीपीपीए चार्ज वसूला गया था। जबकि गत वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर में एफपीपीपीए चार्ज 1.98 रुपए प्रति यूनिट वसूला गया था। इस लिहाज से देखें तो गत वर्ष की तुलना में करीब एक रुपए प्रति यूनिट बिजली सस्ती हुई है। अहमदाबाद, गांधीनगर में टोरेंट के 18 लाख जबकि सूरत में पांच लाख ग्राहक हैं।

जीयूवीएनएल ने भी घटाए चार्ज

एनर्जी एवं रेग्यूलेटरी एक्सपर्ट के.के.बजाज ने बताया कि सरकार से सब्सिडाइज गैस टोरेंट की तरह ही गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) को भी सब्सिडाइज गैस मिलती है। टोरेंट ने एफपीपीपीए चार्ज घटाया है उसी प्रकार से जीयूवीएनएल को भी इसमें कमी करनी चाहिए।