सिजनल फ्लू के साथ ही एच3एन2 वेरिएंट और कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और संक्रमण को काबू में लेने के लिए प्रशिक्षण दिया
सूरत. शहर में सिजनल फ्लू के साथ ही एच3एन2 वेरिएंट और कोराना समक्रण तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर मनपा का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। संक्रमण को काबू में लेने के लिए कवायद शुरू की है। इसी के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ विभाग के कर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
मनपा आयुक्त ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को कई कई तरह के निर्देश दिए थे, जिस पर अब अमल शुरू किया गया है। गुरुवार को सेंट्रल इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू करने के साथ ही जोन स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम कार्यरत की गई। शुक्रवार को संजीवकुमार ऑडिटोरियम में डिप्टी आयुक्त हेल्थ एण्ड हॉस्पिटल डॉ. आशीष नायक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और स्मीमेर अस्पताल तथा अर्बन हैल्थ सेंटरों के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सिजनल फ्लू के साथ ही एच3एन2 वेरिएंट और कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और संक्रमण को काबू में लेने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।