
सचिन में ट्रेन की चपेट में आने से 8वीं के दो छात्रों की मौत
न्यू सिविल अस्पताल और पुलिस के अनुसार, सचिन जीआईडीसी के शिव कॉम्प्लेक्स निवासी प्रिंस राजेश्वर शर्मा (13) और सचिन के आदर्श नगर निवासी लोकेश संतोष यादव (13) की रविवार शाम को सचिन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पार करते समय ट्रैक पर लोकल ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक दोनों बच्चे प्रिंस और लोकेश सचिन स्लमबोर्ड में वाइब्रेंट इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ते थे। रविवार दोपहर प्रिंस अपने दोस्त लोकेश के साथ साइकिल की चेन बनवाने के लिए घर से निकला था।
साइकिल की चेन बनवाने के बाद उन्होंने साइकिल को पास के गार्डन में रखकर सचिन रेलवे स्टेशन देखने चले गए। यहां दोनों एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे तभी एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। बाद में दोनों को न्यू सिविल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रात तक दोनों बच्चों के घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाशी के दौरान उन्हें सचिन स्टेशन के पास किसी ने कहा कि दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आए हैं और अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद परिवार न्यू सिविल अस्पताल आया। इमरजेंसी विभाग में किसी ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है।
आखिरकार सात घंटे बाद दोनों बच्चों के शव न्यू सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम से मिले। परिवार को प्रिंस की साइकिल बगीचे के पास से मिली है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से यूपी के रहने वाले प्रिंस के पिता राजेश्वर शर्मा पिछले एक साल से दुबई में कारपेंटर का काम कर रहे हैं। प्रिंस परिवार का एकलौता बेटा था। दो साल पहले पिता बेटे प्रिंस को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सूरत लेकर आए थे। प्रिंस अपनी मां और छोटी बहन के साथ सचिन जीआईडीसी में रहता था। जबकि लोकेश के दिव्यांग पिता संचा कारखाने में काम करके तीन बच्चों सहित परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लोकेश सबसे बड़ा बेटा था।
Published on:
19 Dec 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
