27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधना से छपरा के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन

ग्रीष्मावकाश में सूरत और उधना के यात्रियों को यूपी-बिहार जाने में होगी आसानी

2 min read
Google source verification
surat photo

उधना से छपरा के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश के दौरान उधना और छपरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की 24 फेरे चलाने की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए गर्मी की छुट्टियों में शुरू की गई यह पहली दो विशेष ट्रेनें हैं। इसके अलावा लखनऊ एवं इलाहाबाद के लिए भी ट्रेनें शुरू होने की संभावना है।

पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए उधना और छपरा के बीच दो साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन 14 अप्रेल से 26 मई तक प्रत्येक रविवार को उधना से रात 11.55 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन 16 अप्रेल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे उधना पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन संख्या 09019 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को उधना से रात 11.55 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष ट्रेन 4 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे उधना पहुंचेगी।

दोनों ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों पर ठहरेंगी।

होलीडे विशेष ट्रेनों में विशेष किराया

पश्चिम रेलवे ने अब तक 09005/09006 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट, 09009/09010 बांद्रा-मैंगलोर विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड), 09433/09434 बांद्रा-गांधीधाम सुपरफास्ट, 09023/09024 बांद्रा-इंदौर सुपरफास्ट, 09413/09414 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट, 06052/06051 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन की घोषणा की है। इसके अलावा उधना-छपरा ‘सुविधा’ विशेष ट्रेन के 14 तथा उधना-छपरा दूसरी विशेष ट्रेन के 10 फेरे चलाने की घोषणा की है। लेकिन, इन सभी ट्रेनों में यात्रियों से विशेष किराया लेने की जानकारी मिली है।

अभी और होलीडे चलने की संभावना

पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पूर्व कुछ अलग-अलग होलीडे स्पेशल ट्रेनें चलाने की संभावना है, जिसकी घोषणा आगामी दिनों में होगी।

वलसाड-पुरी, वलसाड-जोधपुर में एलएचबी रैक

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वलसाड-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस में परम्परागत रैक के स्थान पर एलएचबी रैक लगाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन सं. 22909/22910 वलसाड-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 19055/19056 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस 28 मार्च से एलएचबी कोचों के साथ चलेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।