27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISIS आतंकी की मदद करने वाले दो लोग हिरासत में

एटीएस ने भरुच जिले के जंबूसर से दोनों को पकड़ा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jan 10, 2020

ISIS आतंकी की मदद करने वाले दो लोग हिरासत में

ISIS आतंकी की मदद करने वाले दो लोग हिरासत में

भरुच. वड़ोदरा शहर के गोरवा मधुनगर इलाके में स्थित एक मकान से गुजरात एटीएस की ओर से गुरुवार को आइएसआइएस से जुड़े एक आतंकी जफर अली को गिरफ्तार किया गयाथा। जफर अली को लॉजिस्टिक सपोर्ट करने के मामले में एटीएस की टीम ने जफर अली से पूछताछ के बाद भरुच जिले की जंबूसर कस्बे से दो लोगों को हिरासत में लिया है। जंबूसर के दोनों युवकों से एटीएस की टीम सघन पूछताछ कर रही है।
उधर आइएसआइएस के कथित आतंकवादी जफर अली द्वारा कई बार जंबूसर आने एवं यहां पर कुछ युवकों को जेहादी रूप से तैयार करने के लिए बैठक करने की बात भी एटीएस को मिली है। एटीएस के साथ भरुच पुलिस भी जंबूसर में जफर अली के संपर्क में आए लोगों की खोज रही है।
आइएसआइएस के कथित आतंकवादी जफर अली को वड़ोदरा में रहने खाने व पूरे प्रदेश में कहीं पर भी जाने की व्यवस्था करने के मामले में एटीएस की टीम ने जंबूसर कस्बे के घांचीवाड़ इलाके में रहने वाले और कपड़ा की फेरी लगाने वाले अखरार इकबाल पटेल व भागलीवाड़ में रहने वाले तथा दर्जी का काम करने वाले मुबारक अब्दुल मलेक को हिरासत में लिया है। दोनों से सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ क र रही हैं।
पुलिस के अनुसार वड़ोदरा शहर के गोरवा इलाके से गिरफ्तार किया गया आइएसआइएस एजेंट जफर अली छब्बीस दिसंबर से वड़ोदरा में किराए के मकान में रह रहा था। उसके द्वारा सिमी के नए अवतार माने जाने वाले पीएफआई का ढांचा बड़ोदरा में तैयार किया जा रहा था। पकड़े गए आइएसआइएस एजेंट के पास से एटीएस ने ऑटोमेटिक पिस्टल भी अपने कब्जे में ली है। जफर अली गोरवा में अब्दुल रहीम के नाम से रह रहा था। जफर अली को वड़ोदरा में जंबूसर से लॉजिस्टिक सपोर्ट मिल रहा था। जफर अली के द्वारा जंबूसर के चार युवकों का ब्रेनवाश भी किए जाने की जानकारी एटीएस को मिली है। वह युवकों को जेहादी हरकत के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले आतंकवादी साजिद मंसूरी, यूनुस भटकल का कनेक्शन भी भरुच के साथ जुड़ चुका था। अहमदाबाद में हुए बम धमाके सहित अन्य आतंकवादी घटनाओं में भरुच जिले का नाम पूर्व में आ चुका है।

यूपी को दहलाना चाहते थे गिरफ्तार तीन ISIS आतंकी, विदेशी हैंडलर की तलाश में दिल्ली पुलिस

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/isis-suspect-vadodara-tamil-nadu-gujarat-ats-gujarat-gorwa-5620911/

MP और UP के साथ देशभर में हाई अलर्ट, कई ठिकानों पर छापेमारी

#Terrorist Attack क्या लखनऊ में मारा गया ट्रेन ब्लास्ट का आतंकी सैफुल ?

Breaking:लखनऊ में आतंकी, यह थी प्लानिंग


ट्रांजिट रिमांड हुई मंजूर
कथित आतंकवादी जफर अली को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से मांगी गई ट्राङ्क्षजट रिमांड को स्वीकर कर लिया। पकड़े गए कथित आतंकवादी को दिल्ली पुलिस अपने साथ दिल्ली लेकर गई। कोर्ट ने दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की। कथित आतंकवादी को दिल्ली पुलिस 12 जनवरी की शाम चार बजे पटियाला कोर्ट में पेश करेगी।
आइएसआइएस एजेंट के कनेक्शन को लेकर पुलिस गंभीर: एसपी
भरुच के एसपी राजेन्द्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि पकड़े गये आईएसआईएस एजेंट के जिले के कनेक्शन को लेकर पुलिस गंभीर है। पूरे मामले की जांच एवं छानबीन का काम भरुच एसओजी कर रही है।