
बान्द्रा से भुज और गांधीधाम के बीच दो ट्रेनें बहाल
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अगली सूचना तक बहाल कर दिया है। इसमें बुकिंग बुधवार से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा-भुज एक्सप्रेस 13 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे भुज पहुंचेगी। 12960 भुज-बांद्रा एक्सप्रेस 8 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को भुज से शाम 5.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नदियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, दिसा, भीलड़ी, दियोदर, राधनपुर, आडेसर, सामाख्याली, भचाऊ और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।
ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.20 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से शाम 7.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडिय़ाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, डीसा, भीलड़ी, दियोदर, राधनपुर, आडेसर, सामाख्याली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। दोनों ट्रेन में बुधवार से बुकिंग सुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए
सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विशेष किराए पर विस्तारित करने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 3 अगस्त से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर स्पेशल को अब 05 से 19 अगस्त तथा 16 से 30 सितम्बर तक विस्तारित करने का निर्णय किया है। इसी तरह वापसी में 09006 इज्जतनगर-बोरीवली स्पेशल को 6 से 20 अगस्त तक तथा 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक विस्तारित किया है। दूसरी ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल को 3 से 17 अगस्त तक तथा 14 से 28 सितम्बर तक विस्तारित किया गया है। वापसी में 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल को 4 से 18 अगस्त तक और 15 से 29 सितम्बर तक विस्तारित किया गया है। विस्तारित फेरों की बुकिंग 3 अगस्त से शुरू होगी।
चेन्नई जाने वाली दो ट्रेनें रद्द
सूरत. सोलापुर मंडल के दौंड-कुरूडवाडी सेक्शन में डबल ट्रैक निर्माण कार्य के लिए 9 अगस्त तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते अहमदाबाद से चेन्नई जाने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 22920 अहमदाबाद-चेन्नई हमसफर एक्सप्रेस 8 अगस्त को रद्द रहेगी। 22919 चेन्नई-अहमदाबाद हमसफर एक्सप्रेस 10 अगस्त को निरस्त रहेगी। 20954 अहमदाबाद-चेन्नई एक्सप्रेस 6 अगस्त को रद्द रहेगी तथा 20953 चेन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद्द रहेगी।
Published on:
03 Aug 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
