
उधना-बरौनी स्पेशल अब वाया पाटलिपुत्र चलेगी
सूरत. पश्चिम रेलवे में उधना से बरौनी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 जून से वाया पाटलिपुत्र होकर करने का निर्णय किया है। वापसी के फेरों में बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन 28 जून से इसी रास्ते से होकर उधना आएगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 09033 उधना-बरौनी स्पेशल 26 जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार को उधना से रात 8.35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.45 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से रात 9.47 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे पाटलिपुत्र, रात 11.20 बजे हाजीपुर में रुकते हुए वाया शाहपुर पटोरी देर रात 2 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 09034 बरौनी-उधना स्पेशल 28 जून से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार को बरौनी से सुबह 11 बजे रवाना होकर वाया शाहपुर पटोरी दोपहर एक बजे हाजीपुर, दोपहर 1.55 बजे पाटलिपुत्र में रुकते हुए दोपहर 3.05 बजे आरा पहुंचेगी और वहां से 3.07 बजे रवाना होकर उधना स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी के फेरों में बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन 28 जून से इसी रास्ते से होकर उधना आएगी।
बान्द्रा-गोरखपुर स्पेशल का एक फेरा बढ़ा
पश्चिम रेलवे ने 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का एक-एक फेरा बढ़ाने का निर्णय किया गया है। 05053 गोरखपुर-बान्द्रा स्पेशल शुक्रवार, 30 जून को गोरखपुर से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.23 बजे सूरत और शाम 4 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शनिवार, एक जुलाई को बान्द्रा से रात 10.45 बजे रवाना होकर सूरत रात 2.50 बजे और गोरखपुर तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी।
अगस्त क्रांति को रिशिड्यूल किया
पश्चिम रेलवे में 12953 मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस सोमवार, 26 जून को निर्धारित समय शाम 5.10 बजे के बजाए 40 मिनट देरी से 5.50 बजे रवाना की गई।
Published on:
27 Jun 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
