16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून 2024 तक पूरा होगा उधना स्टेशन के रिडवलपमेंट का काम

- यात्रियों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं - रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने सोशल मीडिया पर बताया 199.02 करोड़ रुपए खर्च से होगा विकास

2 min read
Google source verification
जून 2024 तक पूरा होगा उधना स्टेशन के रिडवलपमेंट का काम

जून 2024 तक पूरा होगा उधना स्टेशन के रिडवलपमेंट का काम

उधना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य शुरू होने के अंतिम चरणों में है। पश्चिम रेलवे ने प्रोजेक्ट प्रबंधन के लिए ऑथोरिटी अभियंता नियुक्त के लिए कुछ दिन पहले सूचना जारी की थी। रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने सोशल मीडिया पर बताया कि उधना स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 199.02 करोड़ का टेंडर कंपनी को दिया है। उन्होंने बताया है कि जून 2024 तक स्टेशन का विकास कार्य पूरा हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार उधना रेलवे स्टेशन का विकास कार्य पर 200 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पुनर्विकास की रूपरेखा 2040 तक 75 हजार तथा 2060 तक एक लाख से अधिक यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दक्षिण गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 199.02 करोड़ रुपए का कार्य मंजूर होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। यह रेलवे स्टेशन दिव्यांगजन फ्रेंडली, यात्रियों के लिए तथा वाणिज्यिक के लिए पर्याप्त क्षेत्र होगा। स्मार्ट और ग्रीन स्टेशन के रूप में उधना स्टेशन का विकास होगा। उन्होंने स्टेशन तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा उसके कुछ प्रतीकात्मक फोटो भी शेयर किए हैं। इसमें प्लेटफार्म, रूफ प्लाजा समेत अन्य जगहें शामिल हैं।

यह रहेगा खास

उधना स्टेशन पर यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी। स्टेशन पर आने और बाहर जाने के लिए अलग व्यवस्था होगी। प्लेटफार्म एक से पांच तक जोडऩे के लिए केंद्रीय कॉन्कोर्स तथा पैदल रास्ते का प्रावधान है। कॉन्कोर्स 40 गुना 60 मीटर का होगा और प्लेटफार्म से करीब साढ़े सात मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। कॉन्कोर्स में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास टिकट होगा।

Patrika .com/upload/2022/07/19/udhana_station_1_7662783-m.jpg">

ई पोर्टल पर जारी किया था टेंडर

पुनर्विकास कार्य शुरू करने से पहले उप मुख्य अभियंता (निर्माण) पश्चिम रेलवे ने प्रोजेक्ट प्रबंधन अभियंता की नियुक्ति के लिए भारतीय रेलवे ई पोर्टल पर टेंडर जारी किया था। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा से सूरत, उधना समेत चार रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का भूमि पूजन किया था। इसमें उधना और सूरत दोनों स्टेशन शामिल थे।

जल्द शुरू होगा काम

उधना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे ने एक जुलाई को निजी कंपनी को ठेका दिया है। प्रोजेक्ट जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में रेलवे स्टेशन पर कार्य शुरू हो जाएगा।

सुमित ठाकुर, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे, मुम्बई