29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समारोह में संघ प्रदेश प्रशासक ने गिनाई उपलब्धियां

धूमधाम से मनाया गया मुक्ति दिवस समारोह19 वर्षों बाद रिंग रोड बनने में कामयाबमेडिकल कॉलेज को मंजूरी, कौंचा ब्रिज की आधारशिला रखीविकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं होगी

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Aug 02, 2018

patrika

समारोह में संघ प्रदेश प्रशासक ने गिनाई उपलब्धियां


सिलवासा. शहर में बहुप्रतीक्षित रिंग रोड 19 वर्षों बाद बनने में कामयाब हुई है। रिंग रोड चालू होने से शहर में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगना संभव हो सकेगा। केन्द्र सरकार के योगदान से दादरा नगर हवेली में दुधनी कौंचा ब्रिज की आधारशिला रखी गई एवं मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी मिली है। संघ प्रदेश दानह, दमण-दीव में जनता के जरूरी कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं रहेगी। यह बात संघ प्रदेश प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने मुक्ति दिवस समारोह में कही। समारोह में दोनों संघ प्रदेशों के डीआइजी बीके सिंह, प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव, वित्त सचिव आर मिहिरवर्धन, दानह कलक्टर कण्णन गोपालनाथन, एसपी शरद भास्कर दराड़े, विभागीय अधिकारी, जिला पंचायत एवं नगरपालिका के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख, समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, विद्यार्थी और आम लोग उपस्थित थे। इस बार मुक्ति दिवस समारोह में सांसद नटूभाई पटेल अनुपस्थित रहे। संसद सत्र चलने से वे बुधवार शाम को दिल्ली चले गए।
गुरुवार सवेरे 9 बजे मुक्ति दिवस समारोह की शुरुआत प्रशासक ने ध्वजारोहण करके की। कलक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में पुलिस बल, रिजर्व बटालियन और एनसीसी कैडेट्स को सलामी दी।

जनता के कार्य तेजी से पूर्ण हुए
प्रशासक ने अपने संबोधन में कहा कि संघ प्रदेशों मेें जनता के जरूरी कार्य तेजी से पूर्ण हुए हैं। मेडिकल कॉलेज आरम्भ होने से आदिवासी बच्चों को फायदा मिलेगा। इस वर्ष पवनहंस ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा आरम्भ कर दिया है, लेकिन इस कोर्स में प्रवेश के लिए कोई आवेदन नहीं आया है, यह निराशाजनक बात है। डिप्लोमा के बाद पवनहंस में रोजगार की भी गारंटी दी गई है। प्रदेश के गरीब बच्चों के लिए प्रशासन की ओर से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। दानह के करीब 200 वर्ग किमी में आरक्षित जंगल हैं। वनों में जल संचयन व हरीतिमा बढ़ाने के लिए चालू वर्ष में 29 चेकडेम बनाए गए हैं। इससे धरती के जलस्तर में वृद्धि होगी। प्रशासक ने आगे कहा कि दुधनी जलाशय पर ब्रिज के अभाव से मुक्ति के 65 वर्ष बाद भी कौंचा के निवासी आम लोगों के संपर्क से दूर हैं। इस वर्ष कौंचा दुधनी ब्रिज की आधारशिला रख दी है, जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है।


स्मार्ट सिटी के लिए एक हजार करोड़ स्वीकृत
प्रधानमंत्री मोदी की मेहरबानी से सिलवासा को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है तथा इसके लिए १ हजार करोड़ का फंड भी स्वीकृत कर दिया है। शहर में भूमिगत विद्युत परियोजन पर भी तेजी से कार्य चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि गांवों में पीएचसी खुल जाने से दूरदराज के ग्रामीण मरीजों की स्वास्थ्य जरूरतें पूरी हो रही हैं। विभाग ने एक मई से चालों में रहने वाले श्रमिकों के लिए घर-घर श्रमिक स्वास्थ्य जांच योजना शुरू की है, जिसमें अब तक 10 हजार से अधिक श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। उन्होंने चाल मालिकों से आग्रह किया कि वे किराए पर रहने वाले गरीब श्रमिकों को पेयजल, साफ-सफाई व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। अंत में उन्होंने कहा कि संघ प्रदेशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ग्राम विकास के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्प है। सभी गांवों में कच्ची सड़कों को पक्का किया जाएगा। अगले दो वर्ष में सभी कच्चे घर पक्के हो जाएंगे। जंगलों में पेड़-पौधे बढ़ाए जा रहे हैं। विकास कार्यों में जनता का सहयोग जरूरी है। इस बार समारोह में उद्योगपतियों एवं आम लोगों की उपस्थिति भी कम रही।

बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
इस अवसर पर प्रशासक ने उपस्थित सेनानियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह से पूर्व प्राथमिक शाला के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और अमर शहीदों को श्रद्धांजली दी। झंडा चौक स्थित शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाने के बाद बच्चे किलवणी नाका, बाल भवन होते हुए समारोह स्थल पहुंचे। शहीद स्मारक पर कलक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। समारोह के बाद सचिवालय में जलपान कार्यक्रम हुआ।