16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजमार्ग पर हंगामा, मनपा के कामकाज पर उठाए सवाल

मेट्रो के काम से राजमार्ग समेत शहरभर में रास्ते अवरुद्ध, महिधरपुरा पोस्ट ऑफिस से टावर तक के राजमार्ग ट्रैफिक के लिए बंद, लोगों ने जताया विरोध, सड़क किनारे के सैकड़ों दुकानदारों का धंधा भी हो रहा चौपट, सबसे बुरा हाल कोट क्षेत्र व बाजारों का

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Mar 11, 2023

राजमार्ग पर हंगामा, मनपा के कामकाज पर उठाए सवाल

राजमार्ग पर हंगामा, मनपा के कामकाज पर उठाए सवाल

सूरत. भागल से सिनेमा रोड पर मेट्रो रेल के काम को देखते हुए महिधरपुरा पोस्ट ऑफिस से टावर तक के राजमार्ग को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। आवागमन बाधित होने से चालकों से लेकर पैदल राहगीरों और दुकानदारों में आक्रोश देखा गया। व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने शनिवार को राजमार्ग पर जमकर हंगामा किया। हंगामे में शामिल प्रभावित दुकानदारों ने अपनी रोजी-रोटी के संकट की बात भी कही। िस्थति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर कर हालात पर काबू पाया।

शहर में चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दौरान सबसे बुरा हाल कोट क्षेत्र के नागरिकों-दुकानदारों का हुआ है। सड़कों पर डायवर्जन और खुदाई के कारण बीते करीब डेढ़ साल से लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। मेट्रो के काम के चलते प्रशासन ने शनिवार को महिधरपुरा पोस्ट ऑफिस से टावर तक का रास्ता आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। राजमार्ग बंद होने से क्षेत्र की अंदरूनी तंग गलियों में भी जगह-जगह जाम के नजारे देखने को मिले। इस रास्ते पर यातायात बंद होने से न केवल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, सड़क किनारे दुकानदारों की रोजीरोटी पर भी संकट आ गया है। कोरोना के बाद मंदी से जूझ रहे दुकानदारों के समक्ष आर्थिक तंगी की आशंका ने इस गुस्से को और हवा दी। शनिवार सुबह महिधरपुरा डाकघर से टावर तक का रास्ता बंद रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मनपा के कामकाज पर सवाल उठाते हुए राजमार्ग पर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थित पर काबू पाया।

सता रही धंधे की चिंता
राजमार्ग पर यातायात बंद होने से प्रभावित दुकानदारों को चिंता सता रही है कि जब तक सड़क नहीं खोली जाएगी, उनका काम-धंधा चौपट रहेगा और भारी आर्थिक नुकसान झेलना होगा। इसके अलावा व्यस्त रहने वाले राजमार्ग पर महिधपुरा पोस्ट ऑफिस से टावर तक का रास्ता बंद होने से दुकानदार अपने वाहनों को पार्क करने के लिए छटपटाते नजर आए। उनका आरोप है कि प्रशासन ने जहां डायवर्जन की व्यवस्था की है वह अपर्याप्त है। इससे पहले सगरामपुरा क्षेत्र में भी मुख्यमार्ग पर मेट्रो के काम के चलते बीते लंबे समय से दुकानदारों का धंधा चौपट पड़ा है। यही हाल कमोबेश भटार रोड समेत पूरे शहर का है।

प्रशासन ने दिया डायवर्जन
क्षेत्र में सुबह से ही भारी ट्रैफिक का नजारा देखने को मिला। राजमार्ग बंद होने के कारण लोगों को परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन ने दिल्ली गेट से मोती टॉकीज होते हुए वाया टावर होते हुए झांपा बाजार तक के रास्ते के इस्तेमाल की सलाह दी है। जबकि भागल चार रास्ता से स्टेशन जाने वाले लोगों को रूवाला टेकरा से गले मंडी चार रास्ता होते हुए दिल्ली गेट के रास्ते का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

लारी-गल्ले बन सकते हैं सिरदर्द

राजमार्ग बंद करने के साथ ही प्रशासन ने ट्रैफिक को झांपा बाजार और गलेमंडी की ओर डायवर्ट किया है। अपेक्षाकृत कम चौड़े रास्तों पर लॉरी-गल्ला और फुटपाथ पर थड़ी लगाने वाले लोग अपना बाजार सजाते हैं। इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन से हर समय जाम की समस्या बनी रहेगी। लोगों को आशंका है कि यहां लारी-गल्ला और फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों के कारण िस्थति विकट हो सकती है।


वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त ट्रैफिककर्मी
14 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व टीआरबी जवानों को तैनात किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक अमिता वानाणी ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण के चलते कई मार्ग बाधित हैं। दिल्ली गेट-भागल मार्ग पर मस्कति अस्पताल के निकट मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके चलते यह मार्ग बंद कर झांपा बाजार तथा गलेमंडी की ओर वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में बाहर से भी परीक्षार्थी आते हैं। उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए इन मार्गों के विभिन्न आठ ट्रैफिक प्वॉइंट्स पर दोनों शिफ्ट में आठ पुलिसकर्मी व 36 टीआरबी जवान तैनात रहेंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट पर तैनाम मनपा के मार्शल भी यातायात संचालन में मदद करेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से भागल तक 18 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 78 टीआरबी जवान तैनात रहेंगे।

पुलिस पहुंचाएगी परीक्षा केंद्र तक
वानाणी ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी ट्रैफिक में कहीं फंस जाए तो वह हेल्प लाइन नम्बर 7434095555 पर संपर्क कर सकता है। सभी सेक्टरों में बाइक सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो तुरंत ही परीक्षार्थी को उसके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।