
बजाज फाइनेंस के नाम पर करता था लाखों की ऑन लाइन ठगी
सूरत. साइबर क्राइम पुलिस ने बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपए की ऑन लाइन ठगी करने वाले एक युवक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिले के दुर्गापुर निवासी आरोपी दिप्तजीत सरकार (35) ऑनलाइन ठगी करता था। वह फोन पर लोगो को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी होने की पहचान देकर उन्हें लोन दिलवाने का झांसा देता था और फिर विभिन्न प्रोसेस चार्ज का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेता था। इसी तरह से उसने सूरत में एक व्यक्ति को ४५ लाख रुपए की लोन दिलवाने का झांसा देकर उससे १९ लाख ३९ हजार ९७९ रुपए की ठगी की थी। इस बारे मेें पीडि़त से शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम पुलिस ने उसे कोलकाता से ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में इस तरह की ठगी की और भी कई घटनाओं के राज खुलने की आशंका है।
Published on:
22 Jan 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
