सूरत. डिंडोली पुलिस ने कार से महंगी शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से शराब की 113 बोतलें व कार समेत 7.27 लाख रुपए का सामान जब्त किया हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक हरपालसिंह मसाणी ने बताया कि पलसाणा साईंनाथ सोसायटी निवासी आरोपी अतुल टेलर (49) अवैध रूप से शराब की बिक्री करता था।
वह महाराष्ट्र व दमण-सिलवासा से शराब की तस्करी करने वाले महिलाओं से सस्ते में ब्रांडेड शराब की बोतलें लेता था। उन्हें अपने घर में छिपा कर रखता था। सूरत शहर व जिले में अपने परिचित ग्राहकों से मोबाइल पर ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी करता था।
उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर डिंडोली पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकडऩे के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने अपने मुखबिर से ही उसे ब्रांडेड शराब का आर्डर देकर डिलीवरी के लिए कराड़वा तालाब के पास बुलाया।
जब वह डिलीवरी देने के लिए आया तो मधुरम सर्कल से तालाब की ओर जाने वाले रास्ते के बीचउसे रोका। कार से शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल पेशे से फोटोग्राफर है। वह जिन लोगों के यहां सामाजिक समारोह में फोटोग्राफी करने जाता था। वहां अपने संपर्क बना लेता था, फिर उन्हें शराब भी उपलब्ध करवाता था।
———————–