प्राप्त जानकारी के अनुसार वड़ोदरा से सूरत की ओर जाने वाली 69110 मेमू ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से जा रही थी। अंकलेश्वर-पानोली के पास करीब सवा दो बजे पटरी पर जानवरों के आ जाने से ट्रेन चालक ने ब्रेक लगाया। अचानक लगी ब्रेक से इंजन से पांचवीं बोगी पटरी से नीचे उतर गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की। इस घटना से काफी देर तक रेल आवागमन बाधित रहा। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। शाम 4.12 बजे सूरत की ओर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।