
Surat News; वलसाड नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता पड़ रही भारी
वलसाड. नगर पालिका विस्तार की कई सडक़ों की हालत खराब होने के बाद भी उनकी मरम्मत न करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नगर पालिका लोगों की परेशानी की लगातार अनदेखी कर रही है। मई में नगर पालिका द्वारा बनाई सडक़ें जून-जुलाई में ही उखड़ गई। उसके बाद से सडक़ पर सिर्फ गड्ढे ही दिख रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। नगर पालिका प्रमुख पंकज आहिर ने बताया कि नगरपालिका बैठक में सडक़ों के पेंचवर्क की मंजूरी मिली है और जल्द काम शुरू हो जाएगा। समस्या के बारे में एक व्यक्ति ने बताया कि नपा द्वारा बनाई गई सडक़ पांच साल पहले टूटने पर कॉन्ट्रेक्टर पर जुर्माना लगाना चाहिए। लेकिन यहां पांच साल क्या, पांच महीने भी सडक़ नहीं चली और कॉन्ट्रेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि कुछ दिन पहले अहमदाबाद में एक ठेकेदार पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
फरार बिल्डर गिरफ्तार
वलसाड. उदवाड़ा में बिल्डिंग प्रोजेक्ट के नाम पर कई लोगों से रुपए लेकर फरार आरोपी बिल्डर सतीश चौधरी को पारडी पुलिस मुंबई से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है। उदवाड़ा में शिवशक्ति टाउनशिप के नाम से सतीश ने काम शुरू किया और बुकिंग के नाम पर लोगों से 46 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा की, लेकिन किसी को फ्लैट नहीं दिया। लोग जब रुपए मांगने लगे तो वह काम बंद कर फरार हो गया था। पारडी थाने में मामला दर्ज होने पर जांच में जुटी पुलिस ने दो दिन पहले उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और यहां लाई। कोर्ट में पेश करने पर पांच दिन का रिमांड मिला। पारडी पीएसआई ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को लाखों की चपत लगाई है और सभी की जांच हो रही है।
पिटाई से घायल व्यक्ति की मौत
वलसाड. गत दिनों कांजण रणछोड़ गांव में पिटाई से घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 22 सितंबर को गांव के रनिल वारली की सुनील नायका ने अपने मित्रों पिकेश, पंकज और कपिल के साथ उनके घर जाकर पिटाई की थी। इस दौरान रनिल के ससुर बचू नायका ने बीचबचाव की कोशिश की तो चारों ने बचू नायका की पिटाई कर दी। इस दौरान उसके सिर में लकड़ी से मार कर सभी फरार हो गए। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रनिल वारली के वाहन का एक्सीडेन्ट मारपीट से कुछ दिन पहले सुनील नायका के पिता से होने से उसकी मौत हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने साथियों के साथ मिलकर रनिल से मारपीट की थी।
Published on:
30 Oct 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
