देशभर में 32 स्थानों पर कोरोना के कालग्रास हुई सभी मृत आत्माओं के कल्याणार्थ नारायण पूजा, हवन एवं श्रीमद्भागवत गीता पाठ के आयोजन
सूरत. विप्र फाउंडेशन ने श्राद्धपक्ष की अमावस्या गुरुवार को सूरत समेत देशभर में 32 स्थानों पर कोरोना के कालग्रास हुई सभी मृत आत्माओं के कल्याणार्थ नारायण पूजा, हवन एवं श्रीमद्भागवत गीता पाठ के आयोजन किए। सूरत में यह आयोजन सारोली के विप्र गौरव भवन में दोपहर 12 से 3 बजे तक चला। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांवरमल माटोलिया, प्रदेश अध्यक्ष तुलसी राजपुरोहित, सूरत अध्यक्ष घनश्याम सेवग ने अनुष्ठान विधि करवाई। आयोजन के दौरान प्रदेश महामंत्री मीठालाल पालीवाल, विफा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप पारीक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश रतावा, सुरेंद्र शर्मा, विजय चौमाल, कल्पेश रावल, मेघराज पंचारिया, पवन सेवदा, बजरंगसिंह थोब, बाबुलाल पालीवाल, सुमित्रा राजपुरोहित, कामना खंडेलवाल, अरुणादेवी राजपुरोहित, नीरु गायकवाड़, वर्षा राजपुरोहित समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे। अनुष्ठान पं. कमलकिशोर शास्त्री ने सम्पन्न करवाया।
रिश्तों में मिठास की जरूरत को बताया
साध्वी सम्यकप्रभा की प्रेरणा से तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से हर रिश्ता कुछ कहता है...कार्यक्रम का आयोजन डिजीटल तरीके से प्रस्तुत किया गया। ऑनलाइन प्रसारित कार्यक्रम में सास-बहू, ननद-भौजाई, मां-बेटी, देवरानी-जेठानी, बहन-बहन आदि के रिश्तों की मिठास की जरूरत के बारे में विस्तार से शॉर्ट मूवी के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्रेया बाफना, मंत्री महिमा चोरडिय़ा ने किया।